Logo
Honor 200 Lite Launched Date Confirmed: हॉनर अपना नया फोन Honor 200 Lite को 19 सितंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में 50MP सेल्फी कैमरा के साथ कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Honor 200 Lite Launched Date Confirmed: हॉनर ने भारत में अपने अपकमिंग फोन Honor 200 Lite की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। ब्रांड इस फोन को भारत में 19 सितंबर को लॉन्च करेगा। बता दें, कंपनी इसे पहली ही अप्रैल में यूरोपीय मार्केट में पेश कर चुकी है। कंपनी ने घोषणा के साथ ही कुछ फ़ीचर भी टीज़ किए हैं। आइए इन फीचर के बारें डिटेल से जानते हैं... 

Honor 200 Lite के स्पेसिफिकेशन
फोन में पीछे की तरफ़ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 108MP का मेन सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रावाइड और f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो होगा। हालाँकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि बाद के दो सेंसर 5MP और 2MP के हैं।

ये भी पढ़ेः- Flipkart की इस डील से चूके तो पछताएंगे, 32 इंच स्क्रीन वाला Smart TV केवल 8 हजार में; यहां देखें सभी डिटेल

हॉनर का कहना है कि यह फ़ोन “पोर्ट्रेट में माहिर” है और “1x एनवायरनमेंटल पोर्ट्रेट, 2x एटमॉस्फेरिक पोर्ट्रेट और 3x क्लोज़-अप पोर्ट्रेट” परिदृश्यों को संभाल सकता है।

50MP का शानदार सेल्फी कैमरा
सेल्फ़ी के लिए, फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है। इस कैमरे में AI वाइड-एंगल सेल्फी फंक्शनैलिटी भी है जो ग्रुप सेल्फी में सभी को शामिल करने के लिए ऑटोमेटिक रूप से 90° फील्ड ऑफ़ व्यू में एडजस्ट हो जाती है। इसके अतिरिक्त, कम रोशनी की स्थिति में भी अच्छी तरह से सामने की ओर से ली गई तस्वीरों के लिए सेल्फी लाइट शामिल है।

ये भी पढ़ेः- DJ जैसे साउंड वाली नेकबैंड लाया Lava: 40 घंटे की बैटरी के साथ 10mm ड्राइवर का मजा; कीमत ₹1099 से शुरू 

35W चार्जिंग के साथ मिलेगा स्लीक डिजाइन
कैमरों से परे, Honor ने फोन के स्लीक और मजबूत डिज़ाइन की तारीफ़ की है। Honor 200 Lite की मोटाई मात्र 6.78mm है और इसका वज़न सिर्फ़ 166 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि फोन को SGS 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है। Honor ने बाकी डिटेल्स के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन फोन में डाइमेंशन 6080 चिप है और यह Android पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 35W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor 200 Lite भारत में स्टारी ब्लू, स्यान लेक और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 19 सितंबर को लॉन्च होने पर आप इसे Amazon.in, exploreHonor.com और चुनिंदा मेनलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकेंगे।

5379487