Logo
Honor 200 Series Launch Today: ऑनर आज यानी 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारत में HONOR 200 और HONOR 200 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस होंगे। यहां जानिएं कहां देख पाएंगे लॉन्च इवेंट।

Honor 200 Series Launch Today: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर 18 जुलाई को भारत में अपने HONOR 200 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन के लिए लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसे Explore HONOR YouTube चैनल और JioTV पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। नीचे एम्बेड किए गए वीडियो में आप लॉन्च लाइवस्ट्रीम देख सकेंगे।

HONOR 200 Series: यहां देख पाएंगे लॉन्च इवेंट
कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च इवेंट को आधिकारिक YououTube चैनल- Explore HONOR पर और JioTV पर लाइव स्ट्रीम करेगी।

HONOR 200 Series: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लॉन्च से पहले, कंपनी ने HONOR 200 सीरीज के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। HONOR 200 और HONOR 200 Pro स्मार्टफोन के कैमरे, परफॉर्मेंस, डिस्प्ले के साथ अन्य खासियतों के सामने आए हैं।

कंपनी ने खुलासा किया है कि HONOR 200 Pro स्मार्टफोन में 6.78-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में समान डिजाइन में थोड़ा छोटा 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। प्रो मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से लैस होगा जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप होगी। दोनों स्मार्टफोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी पैक होगी, जो 100W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरे को लेकर दावा किया गया है कि HONOR 200 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर (H9000) स्पोर्ट होगा। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन में 2.5x जूमिंग के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा (Sony IMX856) मिलेगा। स्टैंडर्ड HONOR 200 स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर (Sony IMX906) होगा। प्राइमरी कैमरे को 50MP टेलीफोटो कैमरा (Sony IMX856) के साथ जोड़ा जाएगा। दोनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर होगा।

5379487