Logo
HONOR Magic 7 को लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ज्यादा दिन तक चलने वाली बड़ी बैटरी पैक, बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरिएंस देने वाला डिस्प्ले और अन्य दमदार फीचर्स से लैस है। जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।

HONOR ने अपने नए स्मार्टफोन HONOR Magic 7 को लॉन्च किया है। वैसे तो इस फोन को वर्तमान में चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस पावरफुल स्मार्टफोन में ज्यादा दिन तक चलने वाली बड़ी बैटरी पैक, बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरिएंस देने वाला डिस्प्ले और अन्य दमदार फीचर्स हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

HONOR Magic 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ऑनर मैजिक 7 में 6.78-इंच का FHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट है। इस डिस्प्ले के साथ HDR10+ सपोर्ट और 4320Hz हाई-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो इसे आंखों के लिए सुरक्षित बनाता है। HONOR Rhino Glass के साथ यह डिस्प्ले और भी सुरक्षित हो जाता है।

HONOR Magic 7 में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जिसमें 4.32GHz की क्लॉक स्पीड और Adreno 830 GPU है। यह फोन 12GB और 16GB रैम ऑप्शन्स के साथ आता है और स्टोरेज में 256GB और 512GB वेरिएंट्स उपलब्ध हैं।

कैमरे की बात करें, तो HONOR Magic 7 में पीछे की तरफ तीन कैमरा है, जिसमें 50MP का वाइड एंगल मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 3x टेलीफोटो कैमरा शामिल है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और OIS सपोर्ट के साथ आता है।

सबसे बड़ी खासियतों में से एक इस फोन में 5650mAh की बैटरी है जो 100W सुपरचार्ज और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन IP68+ रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल में भी सुरक्षित रहता है।

HONOR Magic 7 की कीमत
कंपनी ने इस फोन को कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। सभी वेरिएंट्स चीन में 8 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमतें इस प्रकार हैं-
12GB+256GB: 4499 युआन (लगभग 53,090 रुपए)
12GB+512GB: 4799 युआन (लगभग 56,630 रुपए)
16GB+512GB: 4999 युआन (लगभग 58,990 रुपए)
16GB+1TB: 5499 युआन (लगभग 64,890 रुपए)

5379487