Logo
HONOR Pad V9 टैबलेट को लॉन्च कर दिया गया है। यह टेबलेट HONOR Pad V9 लॉन्च: 11.5 इंच IMAX Enhanced डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ आता है। जानें इसकी कीमत और खासियतें।

HONOR Pad V9 Launch: HONOR ​​​​​​ने चीन में अपने नए HONOR Pad V9 टैबलेट को लॉन्च किया है। इस टैबलेट के साथ HONOR GT स्मार्टफोन को भी पेश किया गया है, जिसे हम पहले ही कवर कर चुके हैं। HONOR Pad V9 में 11.5 इंच का IMAX Enhanced डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2.8K रेजोल्यूशन (2800 x 1840 पिक्सल), 144Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस है। टैबलेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88% है, जो विजुअल अनुभव को बेहतरीन बनाता है।

यह टैबलेट 1.07 बिलियन कलर्स और DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है। HDR Vivid और TÜV Rheinland सर्टिफाइड यह डिस्प्ले आंखों की सुरक्षा के लिए AI-पावर्ड Sunlight Mode, Natural Light Display और DC Dimming के साथ आता है। साथ ही, इसमें एंटी-ग्लेयर ग्लास दिया गया है, जो 98% डिस्प्ले नॉइस को कम करता है।

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स
HONOR Pad V9 को Dimensity 8350 Extreme Edition प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, बॉक्स में 35W का चार्जर मिलता है। इसके अलावा, इस टैबलेट में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Spatial Audio, Hi-Res Audio, DTS:X और IMAX Enhanced को सपोर्ट करते हैं। टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Oppo A5 Pro 24 दिसंबर को होगा लॉन्च; पानी-धूल से भी रहेगा सेफ

टैबलेट का डिजाइन
HONOR Pad V9 टैबलेट 6.1mm पतला और 475 ग्राम भारी है। यह 8GB रैम से 12GB रैम और 128GB से 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। टैबलेट MagicOS 9.0 (Android 15 पर आधारित) पर चलता है और इसमें कई एडवांस AI फीचर्स हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • AI Note Synchronization: रियल-टाइम वॉइस-टू-टेक्स्ट और मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन।
  • AI Multi-Paper Comparison: एक साथ कई डॉक्यूमेंट्स की तुलना कर जरूरी जानकारी निकालता है।
  • Formula Editing: हैंडराइटन LaTeX फॉर्मूला सपोर्ट।
  • YOYO Assistant: AI-पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट।

HONOR Pad V9 की क्या है कीमत?
चीन में HONOR Pad V9 को तीन कलर्स- लुयान पर्पल, युलोंग स्नो और कंगशान ग्रे में पेश किया गया है। अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए इसकी कीमत इस प्रकार है:

  • 8GB+128GB: 2099 युआन (लगभग ₹24,470)
  • 8GB+256GB: 2299 युआन (लगभग ₹26,805)
  • 12GB+256GB: 2499 युआन (लगभग ₹29,135)
  • 12GB+512GB: 2799 युआन (लगभग ₹32,635)

Soft Light Version के लिए प्रीइस:

  • 8GB+256GB: 2399 युआन (लगभग ₹27,970)
  • 12GB+256GB: 2699 युआन (लगभग ₹31,470)

एक्सेसरीज की कीमत

  • Magic Pencil 3: 499 युआन (लगभग ₹5,820)
  • Smart Bluetooth Keyboard: 449 युआन (लगभग ₹5,235)

HONOR Pad V9 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह चीन में 24 दिसंबर 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

5379487