Logo
HONOR Power: ऑनर ने अपना नया पावरहाफुल स्मार्टफोन HONOR Power लॉन्च किया है, जो 8000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत लगभग 23,310 रुपए से शुरू होती है।

HONOR Power: ऑनर ने अपना नया पावरहाफुल स्मार्टफोन HONOR Power लॉन्च किया है। यह फोन 8000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो इसे मार्केट का सबसे ज्यादा बैटरी क्षमता वाला स्मार्टफोन बनाती है। फोन की कीमत 1,999 युआन (लगभग 23,310 रुपए) से शुरू होती है और यह 18 अप्रैल से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए इसके खासियतों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

HONOR Power की खासियतें
यह स्मार्टफोन 6.78 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जन 3 प्रोसेसर से लैस है और इसमें HONOR का स्वनिर्मित C1+ कम्युनिकेशन चिप भी दिया गया है।

सुरक्षा फीचर्स के मामले में HONOR Power काफी आगे है। इसमें बीडौ सैटेलाइट मैसेजिंग सपोर्ट है जो नेटवर्क कनेक्शन के बिना भी काम करता है। साथ ही 360° वॉटरप्रूफ बॉडी और टेन-साइडेड शॉक-एब्जॉर्बिंग स्ट्रक्चर इसे अत्यधिक टिकाऊ बनाता है।

कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। 8000mAh की बैटरी के बावजूद फोन का वजन महज 209 ग्राम है और यह सिर्फ 7.98mm पतला है।

HONOR Power की कीमत

  • 8GB+256GB: 1,999 युआन (~23,310 रुपये)
  • 12GB+256GB: 2,199 युआन (~25,640 रुपये)
  • 12GB+512GB: 2,499 युआन (~29,140 रुपये)

फोन स्नो व्हाइट, फैंटम नाइट ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। HONOR ने इस फोन को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है जो लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूरेबिलिटी चाहते हैं।

क्या भारत में भी होगा लॉन्च?
फिलहाल कंपनी ने इस फोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, अगर यह फोन भारत में लॉन्च होता है तो लंबी बैटरी लाइफ चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है।

5379487