Logo
Honor X60i Launch: ऑनर ने अपने X60i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 50MP कैमरा और डाइमेंशन 6080 SoC के साथ आता है। इसमें बड़ी बैटरी और बेहतर डिस्प्ले भी है। आइए कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Honor X60i Launch: ऑनर ने चीन में Honor X60i फोन को लॉन्च किया है। यह नया डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Honor X50i का उत्तराधिकारी है। Honor X60i  में एक नया डिजाइन, बड़ी बैटरी और बेहतर डिस्प्ले है। आइए इस नए पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor X60i Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ऑनर X60i में सामने की तरफ 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। सभी तरफ फ्लैट बेजेल्स के साथ एक पील के आकार का कटआउट है। यह नोटिफिकेशन और बहुत कुछ प्रदर्शित करके डायनामिक आइलैंड के समान काम करता है। फोन में बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जो Huawei Pura-सीरीज जैसा दिखता है। यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

Honor X60i फोन MediaTek डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मूथ परफॉरमेंस के लिए इसमें वर्चुअल RAM भी है। डिवाइस 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

कैमरे के मामले में, Honor X60i में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर मिलता है। खास बात ये है कि कंपनी इस फोन में AI एलिमिनेशन फीचर प्रदान करती है जो तस्वीरों से किसी भी एक्ट्रा वस्तु को हटाता है।

यह भी पढ़ें: Poco F6 Deadpool Limited Edition लॉन्च, 12GB रैम के साथ 50MP कैमरा, जानें कीमत-स्पेक्स

Honor X60i: कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने Honor X60i को कोरल पर्पल, क्लाउड ब्लू, मून शैडो व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जहां तक कीमत की बात है तो इसके बेस- 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,399  (लगभग 16,155 रुपए) से शुरू होती है। यह फोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी आता है, जिसकी कीमत क्रमशः CNY 1,599 (लगभग 18,465 रुपए) और CNY 1,799 (लगभग 20,775 रुपए) है। स्मार्टफोन 2 अगस्त से चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

5379487