HONOR X9c Smart: ऑनर ने चुपके से अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन X9c Smart को लॉन्च कर के सभी को चौंका दिया है। कंपनी ने इस फोन को 20 हजार के आसपास की कीमत पर पेश की है और इसमें शानदार फीचर्स दे रही है। ऐसे में अगर आप भी 25 हजार से कम दाम में एक नया और पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो ऑनर का यह फोन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
HONOR X9c Smart की क्या है खासियत?
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो तो इस फोन में आपको 6.78-इंच का FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज के लिए 256GB की सुविधा दी गई है।
कैमरा सेटअप और बैटरी
HONOR X9c Smart की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी बैटरी और कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में 108MP का मेन कैमरा (Samsung HM6 सेंसर, OIS और EIS के साथ) दे रही है, जो 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 के आने से पहले धड़ाम से गिरे Note 13 Pro 5G के दाम; यहां से खरीदें ₹10 हजार सस्ता
जहां तक बैटरी की बात है तो इस फोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट MagicOS 8.0 पर आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोन की मजबूती जीत लेगा आपका दिल
HONOR X9c Smart में HONOR Ultra-Bounce Anti-Drop Technology 2.0 का उपयोग किया गया है, जिससे यह 2 मीटर तक गिरने के बावजूद सुरक्षित रहता है। साथ ही, इसका ट्रिपल-लेयर वाटरप्रूफ डिजाइन और 360° फुल-बॉडी रिन्स प्रोटेक्शन इसे टिकाऊ बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, अब जानें ग्रुप के कितने मेंबर्स हैं ऑनलाइन
HONOR X9c Smart की क्या है कीमत?
कंपनी ने इस फोन को Moonlight White और Ocean Cyan कलर्स ऑप्शन में पेश किया है। मलेशिया में इसकी कीमत RM 1,099 (लगभग 22,215 रुपए) रखी गई है। फिलहाल, यह स्मार्टफोन मलेशिया के बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि भारतीय ग्राहकों को इस फोन की लॉन्चिंग के लिए अभी और इंतजार करना होगा।