Logo
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर WhatsApp Stickers के जरिए स्पेशल तरीके से करें अपने दोस्तों और परिवार को विश कर सकते हैं। नीचे स्टिकर डाउनलोड करने और भेजने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं और बधाइयाँ भेजते हैं। WhatsApp सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म में से एक है, इसलिए लोग अक्सर ऐसे मौकों पर अपनी शुभकामनाएँ भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

इसके बाद, WhatsApp स्टिकर इसके लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले टूल बन गए हैं, और अगर आप सोच रहे हैं कि गणेश चतुर्थी स्टिकर कहाँ मिलेंगे, तो आज हम यहां आपको इन स्टीकर डाउनलोड की तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बता रहे हैं। आइए जानते हैं... 

ये भी पढ़ेः- पावरफुल 6000mAh बैटरी और Snapdragon 4 Gen 2 के साथ लॉन्च, जानें कीमत

गणेश चतुर्थी पर ऐसे डाउनलोड करें  WhatsApp स्टिकर

  1. अपने डिवाइस पर Google Play Store खोलें और “गणेश चतुर्थी WhatsApp स्टिकर” सर्च करें।
  2. सर्च परिणामों से स्टिकर पैक चुनें और डाउनलोड करें।
  3. डाउनलोड करने के बाद, स्टिकर पैक खोलें और ‘Add to WhatsApp’ चुनें।
  4. स्टिकर आपके WhatsApp अकाउंट में जुड़ जाएगा। 

ये भी पढ़ेः- TECNO POVA 6 Neo भारत में 11 सितंबर को हो रहा लॉन्च, Ai फीचर के साथ मिलेगा 108MP कैमरा

गणेश चतुर्थी स्टिकर कैसे भेजें

  1. WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जहाँ आप स्टिकर भेजना चाहते हैं।
  2. इमोजी आइकन पर टैप करें, फिर स्टिकर सेक्शन पर जाएँ।
  3. आपने अभी जो स्टिकर पैक जोड़ा है उसे ढूँढें।
  4. आप जो भी स्टिकर भेजना चाहते हैं उस पर टैप करें।
  5. इस प्रकार आप अपने परिवार और करीबी दोस्तोंं को एक खास और यूनिक अंदाज में विश कर सकते हैं। साथ ही आप उन्हें दूर होकर भी स्पेशल फील करा सकते हैं। 

ये भी पढ़ेः- LAVA AGNI 3 फोन BIS पर लिस्ट: 50MP कैमरा के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी इतनी

5379487