WhatsApp Multi-Device Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्लेटफॉर्म पर कई नए अपडेट फीचर्स को लेकर आता है। इसी कड़ी में कंपनी साल 2024 में मल्टी डिवाइस सपोर्ट या कंपेनियन मोड नाम का एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स एक साथ कई डिवाइस पर अपने WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पहले, अलग-अलग डिवाइस पर WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अलग-अलग मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। अब, एक ही WhatsApp अकाउंट को मोबाइल और लैपटॉप सहित कई डिवाइस पर एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां हम आपको इस फीचर को उपयोग करने का तरीका और लाभ बता रहे हैं। आइए जानें...
कंपेनियन मोड फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?
कंपेनियन मोड नामक इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने प्राइमरी डिवाइस पर एक एक्टिव WhatsApp अकाउंट की जरूरत होती है। चार डिवाइस पर WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा...
ये भी पढ़ेः- Instagram Down: अकाउंट्स हुए Logout; नहीं खुल रहा एप, ग्लोबल आउटेज से यूजर्स परेशान
लैपटॉप पर WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए, अपने प्राइमरी फोन पर WhatsApp खोलें और कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें। WhatsApp डेस्कटॉप एप्लीकेशन के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाएं।
दूसरे फोन पर WhatsApp लिंक करने के लिए, ऐप इंस्टॉल करें और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें। ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें, मेन्यू पर जाएं और इस फोन को कंपेनियन डिवाइस के तौर पर लिंक करने का विकल्प चुनें। अपने प्राइमरी फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
ये भी पढ़े-ः Meta को बड़ा झटका: CCI ने WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लगाया ₹213 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला
एक बार हो जाने के बाद, आपकी WhatsApp चैट सिंक हो जाएँगी और आप सभी लिंक किए गए डिवाइस पर WhatsApp का इस्तेमाल कर सकेंगे। याद रखें, बिना किसी परेशानी के इन फीचर का उपयोग करने के लिए प्राथमिक फ़ोन पर हमेशा एक WhatsApp अकाउंट एक्टिव होना चाहिए। हालांकि मल्टी डिवाइस सुविधा आपको कई डिवाइसों पर व्हाट्सएप का उपयोग करने की सुविधा देती है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। जैसे कि:
- मुख्य डिवाइस ऑफलाइन होने पर लिंक्ड डिवाइस काम नहीं करेंगे।
- लाइव लोकेशन शेयरिंग और स्टेटस अपडेट्स जैसी सुविधाएं लिंक्ड डिवाइस पर उपलब्ध नहीं हैं।
- यदि मुख्य डिवाइस 14 दिन से अधिक समय तक ऑफलाइन रहता है, तो सभी लिंक्ड डिवाइस लॉग आउट हो जाएंगे।