How To Withdrawal Emergency Provident Fund : नौकरीपेशा व्यक्ति के पास जमापूंजी का एकमात्र जरिया भविष्य निधि यानी PF ही होती है। लेकिन इमरजेंसी पड़ने पर इस राशि को कैसे निकाल सकते हैं। आप सोच रहे होंगे ये कैसे संभव है कि हम कुछ ही दिन में जमा राशि को ऑनलाइन निकाल सकते हैं। इसके लिए घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसकी प्रोसेस कैसी होती है। इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं। इस खबर में हम आपको इसकी पूरी जानकरी दे देते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले, ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/: https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं।
अब, "UAN/Online Services" पर क्लिक करें। अब, "Manage" पर क्लिक करें और "PF Withdrawal" चुनें। अब, "Online Claim" पर क्लिक करें।
2. अब आप अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें।
3. अपने बैंक खाते की जानकारी डालें।
4. अब, आपको अपने बैंक खाते की पासबुक की एक फोटोकॉपी अपलोड करनी होगी।
5. इसके बाद आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी अपलोड करें।
6. अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
ये सब प्रोसेस पूरी करने के बाद आपका आवेदन जमा हो गया है। इसके बाद आप आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. UAN और पासवर्ड
2. बैंक खाते की जानकारी
3. बैंक खाते की पासबुक की एक फोटोकॉपी
4. आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी
5. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
ऑनलाइन अप्लाई करने के फायदे
1. आप घर बैठे ही पूरी प्रोसेस हो जाती है। इसके माध्यम से आप घर बैठे PF निकाल सकते हैं।
2. आपको किसी एजेंट को पैसे देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
3. आवेदन प्रक्रिया सरल और आसान है।