Logo
HTC U24 Pro smart phone launched: HTC ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन HTC U24 Pro को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। यह फोन डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा और 512GB तक की स्टोरेज के साथ आता है।

HTC U24 Pro smart phone launched: HTC ने अपने नए स्मार्टफोन HTC U24 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ चिपसेट से लैस है, जो 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ मिलता है। आपको बता दें कंपनी ने अभी इस फोन को ताइवान में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि ब्रांड इसे जल्द ही भारत समेत ग्लोबली मार्केट में पेश करेगी। चलिए अब इस लेटेस्ट डिवाइस के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

HTC U24 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
HTC U24 Pro में FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.8-इंच OLED डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें फ्रंट-फेसिंग LED डुअल-कलर नोटिफिकेशन लाइट भी शामिल है। फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

पीछे की तरफ, इसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस है। कैमरा सिस्टम को AI-अनुकूलित समूह फ़ोटो, AI जेस्चर GIF, AI लो-लाइट पोर्ट्रेट एन्हांसमेंट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी AI सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है।

4,600mAh की पावरफुल बैटरी के साथ तगड़ा प्रोसेसर भी 
HTC U24 Pro में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 12 GB LPDDR5 रैम और 256 GB / 512 GB UFS 3.1 स्टोरेज है। यह 4,600mAh की बैटरी से लैस है जो 60W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस Android 14 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है।

ये भी पढ़ेः- Red Magic 10 Series: Snapdragon 8 Gen 4 SoC के साथ नेक्स्ट-जेन गेमिंग फोन नवंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें डिटेल्स 

HTC U24 Pro की अन्य विशेषताओं में 3.5mm ऑडियो जैक, USB-C पोर्ट, डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, इसमें इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है। U24 Pro की मोटाई 8.98mm है और इसका वजन 198.7g है।

HTC U24 Pro स्मार्टफोन की कीमत
HTC U24 Pro फोन ताइवान में दो कॉन्फिगरेशन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 12GB+256GB बेस मॉडल की कीमत $585 (लगभग 48,884 रुपए) है और वहीं, 12GB+512GB मॉडल की कीमत $650 ( लगभग 54,315 रुपए) है। यह दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। इनमें स्पेस ब्लू और ट्वाइलाइट व्हाइट कलर शामिल है। फिलहाल चीन के बाहर के बाजारों में लेटेस्ट फोन U24 Pro की रिलीज़ डेट अनिश्चित बनी हुई है।
 

5379487