Logo
Huawei FreeClip Rose Gold Edition: Huawei ने अपने FreeClip ईयरबड्स का एक नया Rose Gold Edition भी लॉन्च किया है। यह नया रंग वर्जन एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

Huawei FreeClip Rose Gold Edition: Huawei ने हाल ही में अपना धाकड़ फोन Mate X6 और FreeBuds Pro 4 को पेश किया है। इसके साथ ही Huawei ने अपने FreeClip ईयरबड्स का एक नया Rose Gold Edition भी लॉन्च किया है। यह नया रंग वर्जन एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक प्रदान करता है, जो उन यूजर्स के लिए आकर्षक है जो फैशनेबल ऑडियो एक्सेसरीज की तलाश में हैं। यहां हम लेटेस्ट Rose Gold Edition की कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...

FreeClip Rose Gold Edition की खूबियां
Rose Gold Edition में FreeClip सीरीज़ की प्रमुख विशेषता इसका आरामदायक ओपन-बैक डिज़ाइन है , जो हाई क्वालिटी वाली ऑडियो आउटपुट, और एडवांस्ड नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आते है। इसमें 10.8 मिमी ड्यूल-मैग्नेट हाई-सेंसिटिविटी ड्राइवर है, जो स्पष्ट ध्वनि प्रदान करता है, जबकि डाइनामिक बैस एल्गोरिदम बैस की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।

ईयरबड्स में AI Crystal-Clear Calls टेक्नोलॉजी है, जो बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करने के लिए मल्टी-चैनल डीप न्यूरल नेटवर्क एल्गोरिदम का उपयोग करती है, जिससे व्यस्त वातावरण में भी स्पष्ट कॉल्स हो सकें।

ये भी पढ़ेः- Body Massager Machine: सर्दियों में घर बैठे सस्ते में पाएं गर्दन, कंधे और पीठ के दर्द से आराम; अमेजन से अभी करें ऑर्डर

36 घंटे तक की लंबी बैटरी 
Rose Gold Edition एक बार चार्ज करने पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, जिससे बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती। चार्जिंग केस में फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जिससे जल्दी पावर मिलती है।

अन्य विशेषताओं में ऑडियो शेयरिंग, सीमलेस ड्यूल-डिवाइस कनेक्शन, और ड्रॉप रिमाइंडर्स शामिल हैं। इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स भी हैं, जो प्लेबैक, कॉल्स और वॉयस असिस्टेंट कार्यों को आसानी से नियंत्रित करने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़े-ः Realme ला रहा ड्यूरेबल फोन: पानी में फेंक दो या पत्थर पर पटक दो फिर भी नहीं होगा खराब; कीमत भी है कम

FreeClip Rose Gold Edition की कीमत और उपलब्धता
FreeClip ईयरबड्स के अन्य रंग विकल्पों के साथ है, Rose Gold Edition की कीमत लगभग €169 (करीब 15,054 रुपए) होने की उम्मीद है, हालांकि यह Amazon Germany पर अभी €199 (लगभग 17,726 रुपए) में खरीद के लिए उपलब्ध है। 

इसके अलावा, Huawei FreeBuds Pro 4 भी €199 (लगभग 17,726 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। यह 2.3 Mbps ट्रांसमिशन और 48kHz/24-बिट लॉसलेस ऑडियो प्रदान करते हैं। इनमें 11 मिमी डाइनामिक ड्राइवर, माइक्रो-प्लानर ट्वीटर, एडवांस्ड नॉइज़ कैंसलेशन (ANC), और वॉयस-ट्रांसपेरेंट मोड शामिल हैं।

5379487