Huawei Nova 13i Launched: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड हुवावे ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Nova 13i फोन को लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट फोन Huawei Nova 13 और Nova 13 Pro सीरीज का हिस्सा है, जिसे अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था और दिसंबर में कुछ वैश्विक बाजारों में पेश किया गया। Huawei Nova 13i को भी अपने पिछले मॉडल की तरह धीरे-धीरे कुछ क्षेत्रों में लॉन्च किया जाएगा है।
इस फोन में 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। यह 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जिसमें 40W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Nova 13i Huawei के Android-आधारित EMUI 14.2 के साथ आता है।
Huawei Nova 13i की कीमत और उपलब्धता
Huawei Nova 13i की कीमत MXN 5,999 (लगभग Rs. 25,200) या MYR 1,299 (लगभग Rs. 24,700) है, जो इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की है। 128GB वेरिएंट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। यह फोन फिलहाल मेक्सिको और म्यांमार में कंपनी की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। फोन को ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ेः- Smartphone Under 10K for 2025: 10 हजार से कम में धाकड़ फोन, लिस्ट में Moto G35, Infinix Hot 50, Poco C75 और भी कई
Huawei Nova 13i स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Huawei Nova 13i में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट, और Always-On Display सपोर्ट है। फोन में Snapdragon 680 चिपसेट है, जो 8GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है। यह Android-आधारित EMUI 14.2 के साथ आता है।
कैमरा
Huawei Nova 13i में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ है, साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ है। फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है, जिसमें f/2.0 अपर्चर है।
ये भी पढ़ेः- Oppo Find X8 Mini जल्द होगा लॉन्च: 1.5K डिस्प्ले के साथ मिलेगा Dimensity 9400 SoC चिप; देखें डिटेल
बैटरी और चार्जिंग
Nova 13i में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 30 मिनट में 62% तक चार्ज हो जाती है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी
इसमें ड्यूल 4G, Wi-Fi, GPS, NFC, Bluetooth 5.0 और USB Type-C पोर्ट की कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं। फोन का साइज 163.3 x 74.7 x 8.4mm है और इसका वजन 199g है।