Logo
ICC T20 World Cup 2024 Live Streaming: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रही है। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रसंसकों के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज जाना बस में नहीं है। लेकिन दर्शकों के लिए ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे वे घर बैठे लाइव मैच देख सकते हैं।

ICC T20 World Cup 2024 Live Streaming: आईपीएल का क्रेज खत्म होने के बाद अब दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर टी 20 वर्ल्ड कप पर है। टी 20 वर्ल्ड कप 2 जून को शुरू हुआ और 29 जून को समाप्त होगा। टूर्नामेंट का नौवां संस्करण यूएसए और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें लगभग एक महीने की अवधि में 55 मैच खेले जाएंगे। इस साल का टूर्नामेंट पहली बार है जब कोई ICC इवेंट अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, इस बार कुल 20 टीमें शामिल हैं, जबकि पिछले वर्ल्ड कप में 16 टीमें थीं। ऐसे में दर्शकों में विश्व कप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

अब, भाई जैसा कि ऊपर हमने बताया इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रही है। ऐसे में हर भारतीय दर्शकों के लिए वहां जाकर स्टेडियम में बैठकर मैच देखना बस की नहीं है। लेकिन आपको निराश होने की जरूर नहीं है, क्योंकि विश्व कप को कुछ चैनलों पर लाइव स्ट्रिमिंग भी की जा रही है, जहां आप घर बैठे मोबाइल फोन, टीवी, टैबलेट में आसानी से सभी मैचों का आनंद ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि भारतीय दर्शक किस प्लेटफॉर्म पर विश्व कप के मैच (CC T20 World Cup 2024 Live Streaming Platforms) देख सकते हैं।

ICC T20 World Cup 2024 Live Streaming: इन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं विश्व कप के मैच
आईसीसी पूरे T20 WC का ICC.tv पर लाइव और मुफ्त प्रसारण कर रहा है। यह दुनिया भर के 80 से अधिक क्षेत्रों में आधिकारिक T20 विश्व कप ऐप पर उपलब्ध है। जहां तक भारत की बात है तो भारतीय क्रिकेट प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर सभी लाइव T20 विश्व कप के मैच देख सकते हैं। इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार सेलेक्ट 2, स्टार सेलेक्ट 2 एचडी जैसे चैनल शामिल है।

स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एचडी, माँ गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार सुवर्णा प्लस एसडी पर भी मैच देखा जा सकता है।

टीवी प्रसारण के साथ-साथ, OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार ने ICC T20 WC 2024 के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार भी हासिल किए हैं। इसे मोबाइल पर फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है, लेकिन इसकी क्वालिटी 720p तक सीमित है। बेहतर क्वालिटी वाली स्ट्रीम के लिए आपको प्लान की सदस्यता लेनी होगी।

5379487