Logo
Infinix GT 20 Pro 5G Launch: इंफिनिक्स ने 21 मई को अपने पावरफुल GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Infinix GT 20 Pro 5G Launch: इंफिनिक्स ने आज यानी 21 मई, 2024 को अपने पावरफुल GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन कंपनी की मिड रेंज सेंगमेंट का हिस्सा है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट SoC के साथ 12GB रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल प्रदान करता है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix GT 20 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने इंफिनिक्स जीटी प्रो 5जी को भारत में दो वेरिएंटः 8GB/12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। 8GB रैम वेरिएंट की कीमत ₹24,999 और 12GB वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है। लेकिन कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करने पर ₹2000 की अतिरिक्त छूट देने की बात कही है। इस फोन की सेल 28 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इच्छुक ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से खरीद सकेंगे। यह स्टाइलिश फोन Mecha Blue, Mecha Orange और Mecha Silver कलर ऑप्शन में आता है।

Infinix GT 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन Dimensity 8200 Ultimate Processor द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरजे के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ इसमें 6.78 inch बड़ी AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन Full HD+ (2436 x 1080 Pixels) और रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले 10 बिट कलर डेप्थ, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 94.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 100% DCI-P3 Color Gamut, 1300nits तक पीक ब्राइटनेस, 2304Hz पीडब्लूएम फ्रीक्वेंसी ऑफर करता है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में गेम खेलने के साथ-साथ वीडियो देखने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

कैमरे की बात करें, तो आपको इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे हाई क्वालिटी में वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

फोन को पावर देने वाला पावरफुल 5000 mAh की बैटरी पैक है, जो 45W Fast Charging को सपोर्ट करती है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें अन्य खासियतों के तौर पर इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर, DTS ऑडियो, IP53 स्पलैश प्रूफ, आईआर रिमोट कंट्रोल सहित अन्य ऑप्शन शामिल है।

Infinix GT 20 Pro 5G का DIMENSIONS इस प्रकार है-
चौड़ाई (Width): 75.43mm
ऊंचाई (Height):164.26mm
गहराई (Depth): 8.15mm

5379487