Infinix GT 20 Pro: इंफिनिक्स ने पुष्टि की है कि वह 2 मई को मलेशिया में एक मिड-रेंज गेमिंग फोन Infinix GT 20 Pro का अनावरण करेगा। आने वाले दिनों में इस फोन के भारत सहित अन्य एशियाई बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो के फुल स्पेसिफिकेशन लीक में सामने आ गए हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं।
Infinix GT 20 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
इस फोन को तीन कलर ऑप्शनः मेचा सिल्वर, मेचा ब्लू और मेचा ऑरेंज में आने की उम्मीद है। फोन के आधिकारिक टीजर से पता चलता है कि पीछे की तरफ सी-आकार के पैटर्न में आरजीबी लाइटिंग होगी।
जहां तक बात स्पेसिफिकेशन की है तो Infinix GT 20 Pro में 6.78-इंच AMOLED FHD+ स्क्रीन होगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करती है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए डिवाइस में Pixelworks X5 टर्बो विजुअल प्रोसेसर और JBL डुअल स्पीकर की सुविधा होगी। कहा ये भी जा रहा है कि डिवाइस को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिली है। इसका डायमेंशन लगभग 164 x 75 x 8.15mm है।
इंफिनिक्स के इस अपकमिंग डिवाइस को डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। इसे दो रैम वेरिएंटः 8GB/12GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
कैमरे की बात करें तो इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा होगा। यह एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ेंः 108MP कैमरा और शानदार डिस्प्ले वाला फोन मात्र 10,999 रुपए में, धांसू Smartwatch फ्री, झटपट करें ऑर्डर
Infinix GT 20 Pro की संभावित कीमत
मलेशिया में Infinix GT 20 Pro की कीमत 1,299 MYR होने की संभावना है। इसका मतलब है कि भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपए के आस-पास की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। हालांकि, हम सभी को अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए इंतजार करना चाहिए।