Logo
Infinix GT 20 Pro, GTBook: इंफिनिक्स 21 मई को अपने एक धांसू मोबाइल फोन और एक पावरफुल गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च करने वाला है। आइए इन अपकमिंग डिवाइसों पर एक नजर डालें...

Infinix GT 20 Pro, GTBook: इंफिनिक्स आने वाले दिनों में भारत में अपने नए स्मार्टफोन और लैपटॉप को लॉन्च करने वाला है। कंपनी की अपकमिंग डिवाइस में Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन और Infinix GT Book लैपटॉप शामिल है। एक रिपोर्ट्स में इन डिवाइसों की लॉन्च डेट सामने आई है। तो आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Infinix GT 20 Pro, GTBook भारत में इस दिन होंगे लॉन्च
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix GT 20 Pro और GT Book भारत में 21 मई को लॉन्च होंगे। ऐसे में अगर इस बात में सच्चाई है तो ये कहा जा सकता है कि ब्रांड जल्द ही इन डिवाइस की लॉन्च के लिए टीजर जारी कर सकता है। इन दोनों डिवाइसों के लॉन्च इवेंट (GT Verse) में गेमिंग से संबंधित अन्य डिवाइस भी शामिल हो सकते हैं।

बता दें, GT Verse के टीजर में कूलिंग फैन, आरजीबी मैट, आरजीबी हेडफोन, आरजीबी गेमिंग माउस, फिंगर स्लीव्स और यहां तक कि मैगकेस जैसे गैजेट्स शामिल थे। Infinix GT 20 Pro को हाल ही में सऊदी अरब में अनावरण किया गया है। इस बीच, जीटी बुक गेमिंग लैपटॉप को भी टीज किया गया था और कुछ समय पहले ही इसके स्पेक्स का भी खुलासा किया गया था।

यह भी पढ़ेंः Vivo Y200 GT स्मार्टफोन 20 मई को होगा लॉन्च, मिलेंगे iQOO Z9 Turbo जैसे स्पेसिफिकेशन्स, जानें डिटेल्स

Infinix GT Book में Intel के Core i9-13900 और RTX 4050 ग्राफिक्स होने की बात कही गई है। इसमें 16-इंच डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें RGB कीबोर्ड है। इसका डिजाइन शानदार है जो जीटी 20 प्रो के साइबर मेचा 2.0 डिजाइन जैसा दिखता है।

Infinix GT 20 Pro फोन की बात करें तो यह 6.78 इंच FHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा SoC, 108MP ट्रिपल कैमरा, बड़ी 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

5379487