Infinix GT 20 Pro Launch Date: इंफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर अपने नए GT 20 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी। कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय बाजार में इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो फोन को 21 मई को लॉन्च करेगा। यह डिवाइस 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ सकता है। टिपस्टर सुधांशु अंभोरे इंफिनिक्स के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। तो आइए इस फोन पर एक नजर डालते हैं।
Infinix GT 20 Pro का टीजर इमेज
इंफिनिक्स इंडिया ने जीटी 20 प्रो फोन का टीजर इमेज अपनी ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया है। टीजर में बताया गया है कि इस फोन को भारत में 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। टीजर इमेज से फोन के स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ एक फ्लैश लाइट की सुविधा होगी। साथ ही यह दिखने में काफी स्टाइलिश भी लग रहा है।
Infinix GT 20 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
सुधांशु अंभोरे के अनुसार, इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो में सामने की तरफ 6.78 इंच बड़ी AMOLED स्क्रीन होगी, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits ब्राइटनेस ऑफर करेगा। यह Dimensity 8200 Ultimate चिप द्वारा संचालित होगा, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, टिपस्टर ने रैम और स्टोरेज क्षमता की के बारे में नहीं बताया है।
जहां तक बात कैमरे की है, तो इंफिनिक्स के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी OIS HM6 कैमरा और दो 2MP का कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Infinix GT 20 Pro will debut in India🇮🇳 on 21st May
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) May 13, 2024
Specs:
- Dimensity 8200 Ultimate | LPDDR5X + UFS 3.1
- 6.78" AMOLED, FHD+, 144Hz, 1300nits
- 108MP OIS HM6 + 2MP + 2MP
- 32MP
- 5000mAh, 45W
- Dual JBL speakers
- Android 14, 2+3 update policy
- IP54
Expected around ₹25k pic.twitter.com/2xWDeCrlvF
Infinix GT 20 Pro को 45W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टमें पर काम करेगा और इसे भविष्य में ओएस अपडेट मिलने की संभावना है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में ऑडियो के लिए डुअल JBL स्पीकर, IP54 रेटिंग होगी।
Infinix GT 20 Pro की कीमत
इंफिनिक्स इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 25 हजार रुपए के आस-पास रख सकती है। हालांकि, हम सलाह देते हैं कि सटीक कीमत के लिए थोड़ा इंतजार कर लीजिए। लॉन्च के दौरान कंपनी इसकी कीमत से पर्दा उठा सकती है।