Logo
Infinix GT 20 Pro Sale Is Live: रियलमी ने हाल ही में भारत में अपने जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी पहली सेल में इस फोन के साथ 5499 रुपए की गेमिंग किट फ्री में दे रही है।

Infinix GT 20 Pro Sale Is Live: इंफिनिक्स ने पिछले हफ्ते भारत में GT 20 Pro गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च किया। अब यह मॉडल आकर्षक ऑफर्स के साथ पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह एक मिडज-रेज डिवाइस है, जिसमें एलईडी लाइटिंग के साथ कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं। आइए कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Infinix GT 20 Pro: कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने भारत में GT 20 Pro को दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन: 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 24,999 रुपए और 26,999 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शनः मेचा ब्लू, मेचा ऑरेंज और मेचा सिल्वर में फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

जहां तक ऑफर की बात है तो कंपनी इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 5499 रुपए की जीटी गेमिंग किट मुफ्त में दे रही है, जिसमें मेचा केस, कूलिंग फैन और फिंगर स्लीव्स शामिल हैं। इसके अलावा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड धारकों को 2,000 रुपए की अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। यानी इच्छुक ग्राहक बैंक डिस्काउंट का लाभ लेकर इंफिनिक्स 20 प्रो को 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः iQOO 13 फोन 16GB रैम, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ देगा दस्तक, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक

Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो में FHD+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी पैक है, जो  45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः Honor 200 5G series की भारत में जल्द होगी धमाकेदार एंट्री, ब्रांड ने जारी किया टीजर, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा बहुत कुछ

कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए इस  फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित XOS 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। अन्य खासियतों में आपको इस फोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.3 और एक IR ब्लास्टर जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे।

5379487