Infinix Hot 40i Launch : Infinix ने भारत में अपने Infinix Hot 40i को लॉन्च कर दिया है। अपने सेगमेंट में यह पहला ऐसा मोबाइल है जिसके फ्रंट कैमरा में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हम आपको इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल बताते हैं।
फोन में कुछ खास फीचर
मोबाइल का डिस्प्ले 6.6 इंच HD+ है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन में IP53 रेटिंग है। इसमें फेस अनलॉक के लिए मैजिक रिंग, बैकग्राउंड कॉल, चार्जिंग एनीमेशन, चार्ज रिमाइंडर और लो बैटरी रिमाइंडर शामिल है। यह स्मार्टफोन UniSOC T606 प्रोसेसर से लैस है। Infinix Hot 40i एक प्रीमियम डिजाइन फोन है, इसमें PMMA मटेरियल के साथ तैयार किया गया प्रीमियम स्काईफॉल डिजाइन शामिल है। क्रोम फ्रेम के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर पूरे डिजाइन को बेहतर बनाता है।
Experience your beauty in a more beautiful way, with 32MP front selfie camera with Infinix HOT 40i, #SmartphonesKaBAAP
— Infinix India (@InfinixIndia) February 16, 2024
Sale starts from 21st Feb, only on Flipkart. pic.twitter.com/lFiwSvheVv
32MP का क्रिस्टल क्लियर सेल्फी कैमरा
कैमरा सेटअप के लिए Hot 40i में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का क्रिस्टल क्लियर सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8GB + 8GB वर्चुअल RAM (16GB RAM) और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएस कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
एक बार चार्ज करो, दिनभर यूज करो
Infinix Hot 40i ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन की बैटरी पूरे दिन आसानी से चल सकती है।
प्राइस और कलर ऑप्शन
Infinix Hot 40i के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ 8,999 रुपए है। यह फोन चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें Palm Blue, Starfall Green, Horizon Gold और Starlit Black है।