Logo
Infinix Hot 50 Pro 4G launch Soon: इंफिनिक्स अपने नए Hot 50 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इस फोन के डिजाइन और स्पेसिपिकेशन लीक हो गए हैं।

Infinix Hot 50 Pro 4G launch Soon: इंफिनिक्स जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Hot 50 Pro 4G को वैश्विक बाजार में लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। हाल ही में इसके डिजाइन ऑनलाइन सामने आए हैं, जो पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध Infinix Hot 50 Pro+ 4G से मिलता-जुलता दिखता है। हालांकि, Hot 50 Pro 4G और Hot 50 Pro+ 4G के डिजाइन में कुछ अंतर भी हो सकते हैं। आइए अबतक सामने आए इसके विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Infinix Hot 50 Pro 4G का संभावित डिजाइन
Infinix Hot 50 Pro 4G में एक वर्टिकल पिल-शेप्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की संभावना है। यह डिजाइन कुछ हद तक Infinix Hot 50 Pro+ 4G जैसा है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सिल्वर बॉर्डर है। कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर हैं, जो सक्वायर स्लॉट्स में रखे गए हैं, और इसके साथ एक LED फ्लैश यूनिट है।

इसमें फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसके ऊपर सेंट्रल होल-पंच स्लॉट दिया गया है, जिसमें संभतः फ्रंट कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। फोन की मोटाई 7.4mm और वजन 190 ग्राम होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Infinix का दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, धांसू कैमरा के साथ मिलेगी पावरफुल बैटरी, कीमत बस इतनी

Infinix Hot 50 Pro 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 6.8 इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। वहीं, Infinix Hot 50 Pro+ 4G में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

Infinix Hot 50 Pro 4G में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर हो सकता है, जो कि मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। इसमें 8GB रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। साथ ही, यह 4GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट कर सकता है।

कैमरे की बात करें, तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा के साथ दो 2MP के सेंसर होंगे। फ्रंट में 8MP का कैमरा हो सकता है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन Android 14 पर आधारित XOS 14.5 पर काम कर सकता है।

jindal steel jindal logo
5379487