Infinix Note 40, Note 40 Pro 4G Launched: इंफिनिक्स ने आज (18 मार्च) मलेशिया में अपनी नोट 40 सीरीज (Infinix Note 40 Series) के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। लाइनअप में बेस मॉडल, प्रो 4जी, प्रो 5जी और प्रो+ 5जी वेरिएंट सहित चार डिवाइस शामिल हैं। स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल 2022 में लॉन्च हुए नोट 30 और नोट 30 प्रो के सक्सेसर हैं। लेटेस्ट नोट 40 सीरीज के सभी डिवाइसों में Hello AI लाइटनिंग फीचर है। यहां Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G के बारे में बताए गए हैं।
Infinix Note 40, Note 40 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इंफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो 4जी में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। नोट 40 में एक फ्लैट स्क्रीन है जबकि दूसरे में कर्व्ड एज हैं। सिक्योरिटी के लिए दोनों डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं।
डिजाइन के लिहाज से, Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G में एक सपाट फ्रेम है। बैक पैनल पर एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन सेंसर और एक 'एक्टिव हेलो' एलईडी है। इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, चार्जिंग इंडिकेटर और बहुत कुछ के आधार पर लाइट डिस्प्ले बदलता है।
Introducing Infinix MagKit, all your favorite NOTE 40 accessories with simple and easy magnetization. Snap and go! #Infinix #NOTE40SERIES #AllRoundFastCharge2_0 #TakeCharge247 pic.twitter.com/YdO9qxyZ4V
— Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) March 18, 2024
कैमरे की बात करें तो, बेस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP मेन सेंसर, 2MP सेकेंडरी यूनिट और एक AI लेंस शामिल है। जबकि, नोट 40 प्रो में OIS सपोर्ट के साथ 108MP प्राइमरी सेंसर, 2MP के सेकेंडरी कैमरे के अलावा एक 2MP का लेंस भी है। दोनों फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी स्नैपर है।
यह भी पढ़ेंः मात्र 7,999 रुपए की खर्च में मिलेगा पावरफुल Smartphone, फ्लिपकार्ट पर खरीदने की मची लूट
हुड के तहत, Infinix Note 40 और 40 Pro 4G Helio G99 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस हैं, जिसे 16GB तक की वर्चुअल रैम के साथ 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से जोड़ा गया है।डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है, जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट 45W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करता है और प्रो मॉडल अधिकतम 70W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट के साथ भी आते हैं।
यह भी पढ़ेंः 125 watt चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3 अप्रैल को लॉन्च होगा पावरफुल Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स-कीमत
Infinix Note 40, Note 40 Pro 4G की कीमत
Infinix Note 40 की कीमत $199 (लगभग 16,497 रुपए) से शुरू होती है जबकि Note 40 Pro 4G के बेस कॉन्फिगरेशन की कीमत $259 (लगभग 21,471 रुपए) से शुरू होती है। फोन वैश्विक स्तर पर 19 मार्च से उपलब्ध होंगे और कंपनी डिवाइस की कीमतें बाजारों के अनुसार अलग-अलग रख सकती है।