Logo
Infinix Note 40, Note 40 Pro Launch date: इंफिनिक्स अपने दो नए स्मार्टफोन Note 40 और Note 40 Pro को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले दोनों डिवाइस के चार्जिंग क्षमता का खुलासा हुआ है।

Infinix Note 40, Note 40 Pro Launch date: इंफिनिक्स कथित तौर पर Note 40 और Note 40 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है।रिपोर्ट्स से पता चला है कि दोनों डिवाइस क्रमशः X6853 और X6850 मॉडल नंबर के साथ दस्तक देंगे। दोनों डिवाइस Google Play कंसोल और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में दिखाई दिए हैं। दूसरी ओर, प्रो वेरिएंट को FCC और NBTC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। अब, एक आधिकारिक वेबसाइट लिस्टिंग से दोनों स्मार्टफोन की बैटरी साइज और चार्जिंग क्षमताओं का पता चलता है।

Infinix Note 40, Note 40 Pro की बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। जहां तक बात चार्जिंग कैपेसिटी की है तो रिपोर्ट में बताया गया है कि नोट 40 जहां 45W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा तो वहीं, नोट 40 प्रो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ऐसी संभावना है कि कंपनी इस लाइनअप को पिछले साल लॉन्च हुए नोट 30 सीरीज (Infinix Note 30 Series) के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ेंः Vivo ने चुपके से लॉन्च किया पावरफुल 5G स्मार्टफोन, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगा 6.78 इंच कर्व्ड डिस्प्ले

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वर्तमान में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर दोनों अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो में कुछ समान स्पेक्स देखने को मिलेंगे। इसमें FHD+ डिस्प्ले, Helio G99 चिपसेट, 8 GB RAM और Android 14 ओएस जैसे स्पेक्स शामिल है। FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार, Note 40 Pro 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। साथ ही इसमें NFC और इसका डायमेंशन 165 x 76 x 8mm होगा।

वर्तमान में इंफिनिक्स की ओर से Infinix Note 40 और Note 40 Pro की लॉन्च और कीमत की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन दोनों डिवाइस से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आ सकते हैं।

5379487