Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: इंफिनिक्स ने नोट 40 प्रो स्मार्टफोन के बाद इस लाइनअप में नोट 40 प्रो प्लस 5जी फोन को लॉन्च किया है। ये दोनों डिवाइसेज प्रीमियम फील और तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स को हाई क्वालिटी और परफॉर्मेंस मिलता है। हालांकि, दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत में कुछ अंतर भी है। ऐसे में अगर आप दोनों फोन में से किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हमरी ये आर्टिकल बेहद ही काम की हो सकती है। यहां हम दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं और हम आपको बताएंगे कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तो आइए जानते हैं...
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: डिजाइन
बात करें इंफिनिक्स नोट 40 प्रो का तो इसका डायमेंशन 74.5 x 164.28 x 8.09 mm और वजन 196 g है, जबकि नोट 40 प्रो प्लस का डायमेंशन 74.5 x 164.28 x 8.09 mm और वजन 196 g है। कुल मिलाकर इंफिनिक्स के ये दोनों फोन डिजाइन के मामले में लगभग समान हैं।
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: डिस्प्ले
इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी में 6.78 इंच बड़ी AMOLED Screen है, जो 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पीपीआई 393, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.6% और 360 Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। दूसरी तरफ, इनफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस में भी 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz है। यह डिस्प्ले भी नोट 40 प्रो के डिस्प्ले के समान आस्पेक्ट रेशियो और टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। हालांकि, इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है।
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: मेमोरी
नोट 40 प्रो 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। दूसरी ओर, इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस में 12GB रैम और 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है।
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: कैमरा
दोनों फोन में फोटोग्राफी करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 MP का वाइड एंगल कैमरा, 2 MP का डेप्थ सेंसर और ऑटोफोकस के साथ 2 MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसी तरह दोनों डिवाइस में सेल्फी के लिए Dual LED Flash के साथ f/2 अपर्चर वाला 32 MP का फ्रंट कैमरा है।
- यहां हम कह सकते हैं कि कैमरे के मामले में दोनों फोन लगभग समान हैं।
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
दोनों डिवाइस XOS 14 पर आधारित लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। जहां तक बात परफॉर्मेंस की बात है तो ये दोनों फोन Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट द्वारा संचालित हैं।
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: बैटरी और चार्जर
इंफिनिक्स के इन दोनों फोन में सबसे बड़ा अंतर बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी में है। जहां एक तरफ इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी 45W वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है, तो वहीं दूसरी तरफ इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5जी में 4,600mAh की बैटरी है, जो 100W Type-C चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- यहां चार्जिंग स्पीड के मामले में Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G आगे निकल जाता है।
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: कीमत
इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी की भारत में कीमत 21,999 रुपए है। यह Vintage Green और Titan Gold कलर ऑप्शन में आता है। जबकि, Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G की कीमत 24,999 रुपए है। इच्छुक ग्राहक इसे Obsidian Black और Vintage Green कलर में खरीद सकते हैं।
Infinix NOTE 40 Pro 5G vs Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G Comparison: किसे खरीदने चाहिए?
वैसे तो हम किसी फोन की खरीदारी का सलाह नहीं देते हैं और न हीं अभी दे रहे हैं। लेकिन हम इन दोनों के स्पेसिफिकेशन और कीमत देखने के बाद यही कहेंगे कि अगर आप 3 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने में सक्षम हैं तो आप Infinix NOTE 40 Pro Plus 5G के साथ जा सकते हैं। नहीं तो Infinix NOTE 40 Pro 5G भी कोई खराब ऑप्शन नहीं है। अंत में फोन खरीदने का निर्णय आपका होना चाहिए।