Logo
Infinix Note 40 Series: इंफिनिक्स जल्द ही नोट 40 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस लाइनअप में दो मॉडल- Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro शामिल है। आधिकारिक लॉन्च से पहले नोट 40 प्रो के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Infinix Note 40 Series: दिग्गज मोबाइल फोन ब्रांड इंफिनिक्स अपनी नोट 40 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लाइनअप में दो मॉडल- Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro शामिल है। ये स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों में कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आए हैं, जिससे कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। दोनों फोन को Google Play कंसोल, ब्लूटूथ SIG और NBTC जैसे सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई चुके हैं।

पिछले कुछ समय पहले बेस मॉडल इनफिनिक्स नोट 40 को FCC पर देखा गया था। अब, Infinix Note 40 Pro मॉडल नंबर X6850 के साथ FCC पर दिखाई दिया है। एफसीसी लिस्टिंग से स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

Infinix Note 40 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार, इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ आएगा। कंपनी इसे अन्य स्टोरेज ऑप्शन में भी पेश कर सकती है। हालांकि, संभावना है कि यह स्मार्टफोन एक 4G सपोर्ट के साथ आएगा और इसे विंटेज ग्रीन रंग कलर में खरीदा जा सकेगा। साथ ही लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस 70W फास्ट चार्जिंग एडाप्टर के साथ 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन 165mm x 76mm x 8mm पतला होगा। कनेक्टिविटी के लिए इंफिनिक्स के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में वाईफाई 2.4/5.2/5.8GHz, ब्लूटूथ और NFC का सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः वनप्लस 12, वनप्लस 12 आर और वनप्लस बड्स 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Infinix Note 40,  Infinix Note 40 Pro
Google Play कंसोल लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि इंफिनिक्स नोट 40 और इंफिनिक्स नोट 40 प्रो जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई सटीट लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ आते हैं और मीडियाटेक हेलियो G99 SoC से लैस होंगे।

उम्मीद है कि, Infinix Note 40 8GB RAM के साथ लॉन्च होगा, जबकि Infinix Note 40 Pro में 12GB RAM होगी। दोनों एक 4G फोन हो सकते हैं। इसके अलावा, Infinix Note 40 में 2436 x 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 480 PPI पिक्सेल डेंसिटी वाला डिस्प्ले मिलेगा। Note 40 Pro के विपरीत, बेस मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

5379487