Infinix Note 50x 5G+: इंफिनिक्स इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन नोट 50x 5G+ के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। यह फोन 27 मार्च को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। कंपनी ने बताया कि नोट 50x 5G+ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा, जो चार हाई-परफॉर्मेंस Cortex A78 कोर और Mali-G615 MC2 GPU के साथ आता है। यह चिपसेट 90FPS गेमिंग को सपोर्ट करेगा।
Infinix Note 50x 5G+ की खासियतें
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट
- ऑपरेटिंग सिस्टम: XOS 15 (Android 15 पर आधारित)
- एक्टिव हैलो लाइटिंग: यह स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम नोटिफिकेशन, सेल्फी टाइमर, चार्जिंग स्टेटस और गेम लॉन्च के दौरान विजुअल फीडबैक प्रदान करेगा।
- डिजाइन: जेम-कट मॉड्यूल के साथ प्रीमियम डिजाइन
- बैटरी: 5100mAh
एक्टिव हैलो लाइटिंग क्या है?
नोट 50x 5G+ में एक्टिव हैलो लाइटिंग सिस्टम दिया गया है, जो एक एलईडी रिंग के माध्यम से कंटेक्स्ट-सेंसिटिव इलुमिनेशन प्रदान करता है। यह सिस्टम यूजर एक्शन के अनुसार रोशनी को एडजस्ट करता है, जैसे नोटिफिकेशन, सेल्फी टाइमर, चार्जिंग स्टेटस और गेम लॉन्च के दौरान विजुअल फीडबैक।
NOTE karne ka time aa gaya hai!
— Infinix India (@InfinixIndia) March 7, 2025
The Infinix Note 50x, with an all-new design and CRAZY features is launching on 27th March!
Ready ho? 🤩 pic.twitter.com/b2odHpmVm8
जेम-कट मॉड्यूल
इंफिनिक्स के इस आगामी फोन में एक ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसे जेम-कट मॉड्यूल कहा जा रहा है। यह डिजाइन भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला है और फोन के एस्थेटिक्स को बढ़ाने का काम करेगा।
Infinix Note 50x 5G+: कब होगा लॉन्च?
इंफिनिक्स नोट 50x 5G+ को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।