Logo
Infinix Smart 8 Pro Launched: इंफिनिक्स ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने नए स्मार्टफोन Smart 8 Pro को लॉन्च किया है। यह एक बजट रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें कई धांसू फीचर्स मौजूद है।

Infinix Smart 8 Pro Launched: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड इंफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन स्मार्ट 8 प्रो पेको लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी डिवाइस की कीमत और उपलब्धता से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन यह पहले से ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ लिस्टेड है। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास है।

Infinix Smart 8 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में 6.6 इंच का पंच-होल LCD पैनल है जो 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए, डिवाइस फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी फीचर्स प्रदान करता है। यह एंड्रॉयड 13 पर चलता है, जो XOS 13 के साथ ओवरलेड है।

स्मार्ट 8 प्रो में मीडियाटेक हेलियो जी36 चिपसेट है, जिसे 4GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB/256GB स्टोरेज है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो USB-C पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च डेट के साथ Tecno Spark 20 की कीमत भी आई सामने, दमदार फीचर्स से होगा लैस

कैमरे के मोर्चे पर, इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में F/1.85 अपर्चर, AI लेंस और क्वाड-LED रिंग फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर आपको इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.ac, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन का डायमेंशन 163.6 x 75.6 x 8.5mm और वजन 189 ग्राम है।

Infinix Smart 8 Pro Price and Color Option
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो को कुल चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और रेनबो ब्लू जैसी कलर शामिल है। संभावना है कि इसकी कीमत 8 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

5379487