Infinix XPad Launch: इंफिनिक्स ने भारत में अपना पहला टैबलेट, Infinix XPad लॉन्च किया है। यह टैबलेट मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है, जिसकी मोटाई 7.6mm है और इसका वजन 496 ग्राम है। इसमें 11-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 83% है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 440 निट्स तक जाती है। इसमें और भी कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Infinix XPad के फीचर्स
XPad MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसमें 4GB या 8GB की LPDDR4X रैम और 128GB/256GB की EMMC स्टोरेज मिलती है। इसमें 1TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी सपोर्ट है। टैबलेट में 7000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसमें 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। टैबलेट में 4-स्पीकर स्टीरियो साउंड सिस्टम है, जो DTS ऑडियो प्रोसेसिंग और 4 साउंड मोड्स के साथ आता है। साथ ही, इसमें ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ Folax वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट, जो रोजमर्रा के कार्यों को करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: realme Pad 2 Lite टैबलेट 10.95 इंच डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपए से शुरू
यह टैबलेट XOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Android 14 पर काम करता है और जीरो ब्लोटवेयर और किड्स मोड जैसी स्मार्ट सुविधाओं के साथ आता है। इस टैबलेट में मल्टी-डिवाइस कोलैबोरेशन, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, 4G LTE, USB-C, 3.5mm जैक, GPS और OTG सपोर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro 5G फोन 12GB तक रैम और 80W चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Infinix XPad LTE: कीमत और उपलब्धता
Salary se badi screen wala XPAD (WiFi + LTE) is here.
— Infinix India (@InfinixIndia) September 13, 2024
Infinix XPAD with 11” FHD+ display and Quad speakers is launching today.
Starting from 10,999*
Sale starts 26th Sept https://t.co/BU6Jx493ZI#InfinixXPAD pic.twitter.com/RxYjqv0jgi
इनफिनिक्स एक्सपैड को तीन कलर्स ऑप्शन: टाइटन गोल्ड, स्टेलर ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू में लॉन्च किया गया है। यह 26 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर के साथ, इसकी कीमत 9,899 रुपए हो जाती है। टैबलेट सिंगल- 4GB + 128GB वेरिएंट में आता है।