Logo
Infinix Zero 40 5G: इंफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन Zero 40 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस फोन को FCC और Geekbench डेटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आया है।

Infinix Zero 40 5G: इंफिनिक्स अपने नए जीरो 40 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले एक मॉडल नंबर X6861 वाले डिवाइस को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। संभावना है कि यह डिवाइस आने वाला Zero 40 5G हो सकता है। इस डिवाइस को पहले ही यूरोप के EEC और Geekbench डेटाबेस पर भी लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग से फोन के कुछ प्रमुख स्पेक्स का भी खुलासा हुआ है।

FCC पर लिस्ट हुआ Infinix Zero 40 5G
Infinix Zero 40 5G की FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि इसका माप 164 x 74 x 8mm है। आपको बता दें कि इसके पुराने मॉडल- Infinix Zero 30 5G का माप 164.5 x 75 x 7.9 mm था और इसमें 6.78-इंच कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले था। इसलिए, ऐसा लगता है कि Zero 40 में भी इसी साइज की स्क्रीन हो सकती है। पोलर ब्लैक डिवाइस के कलर वेरिएंट में से एक होगा।

डिजाइन की बात करें तो, जीरो 40 5G में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन कैमरे और एक डुअल-एलईडी फ्लैश यूनिट होगी। फोन के बैक के ऊपरी-बाएं कोने में एक अलग कटआउट भी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह एलईडी फ्लैश के लिए भी है या कुछ और।

इसके अलावा, कहा जा रहा है कि इंफिनिक्स के इस आने वाला डिवाइस 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें एक 12GB+256GB वर्जन भी शामिल होगा।

यह भी पढ़ेंः ₹6,999 में खरीदें 128GB स्टोरेज वाला POCO C65 फोन, यहां मिल रही जबरदस्त छूट ​​​​​​​

डाइमेंशन 8200 चिपसेट से होगा लैस
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, इंफिनिक्स जीरो 40 5जी डाइमेंशन 8200 चिपसेट और Android 14 OS के साथ आ सकता है। FCC लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलता है कि Infinix Zero 40 5G NFC कनेक्टिविटी और 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

5379487