iPhone 16 Pro: अगर आप Apple का नवीनतम हैंडसेट आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) को खरीदना की सोच रहे हैं, तो आपके पास यह एक बढ़िया अवसर है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह फोन विजयसेल्स की ऑनलाइन साइट पर धांसू डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन में शानदार कैमरा सिस्टम के साथ दमदार बैटरी मिलती है, जो यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा करने का वादा करता है। यहां हम आपको iPhone 16 Pro पर मिलने वाले ऑफर डिस्काउंट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...
iPhone 16 Pro की कीमत
सितंबर 2024 में iPhone 16 Pro के 128GB बेस वेरिएंट को भारत में 1,19,900 रुपए की कीमत पर पेश किया गया था। लेकिन अब आप इसे विजय सेल्स से केवल 1,16,300 रुपए में खरीद सकते है। साथ ही HDFC या RBL बैंक कार्ड धारक ग्राहकों को इस डिवाइस पर 4,500 रुपये की तत्काल छूट मिल सकती है।
वहीं, ICICI, SBI या Kotak Mahindra बैंक कार्ड धारकों को 4,000 रुपये की तत्काल छूट मिल सकती है। इसके अलावा, ग्राहक अपनी बैंक के अनुसार नो-कोस्ट EMI विकल्प का लाभ भी उठा सकते हैं। अगर आपके पास अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड है, तो आपको इस डिवाइस पर 7,500 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेः- realme 14x 5G: 15 हजार से कम में IP69 रेटिंग वाला पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, देखें फीचर्स
इसके अतिरिक्त, ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके इस कीमत को और कम कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के आधार पर मूल्य प्रदान करेगा।
iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन:
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Always on Display की सुविधा है। यह A18 Pro चिप और 16-कोर Neural Engine से powered है, जो उन्नत AI क्षमताएं प्रदान करता है। Apple ने गेमिंग के लिए हार्डवेयर-एडेड रेम ट्रेसिंग भी दिया है। यह वर्तमान में iOS 18.2 पर चलता है और इसमें Apple Intelligence फीचर्स की एक विस्तृत श्रृंखला है।
जहां तक कैमरे की बात है, यह स्मार्टफोन 48 MP Fusion कैमरा के साथ आता है, जिसमें क्वाड-पिक्सल सेंसर और 48 MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा 12 MP 5x टेलीफोटो लेंस भी है। दिलचस्प बात यह है कि इस डिवाइस में एक Camera Control बटन भी है।