Logo
iPhone 16 Series Price In India: आईफोन 16 के बेस मॉडल को भारतीय बाजार के लिए ₹79,900 रुपए में लॉन्च किया गया है। जबकि, सीरीज के सबसे टॉप मॉडल आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत ₹1,44,900 रखी गई है। यहां iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max की कीमत की जानकारी दी गई है।

iPhone 16 Series Price In India: Apple ने आखिरकार भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी। कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल से लेकर iPhone 16 Pro वर्जन तक को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है। भारत में Phone 16 सीरीज Flipkart, Amazon, Apple स्टोर और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसकी जल्द प्री-बुकिंग शुरू हो सकती है। आइए सभी मॉडल की भारतीय कीमत जानते हैं।

जहां तक बात कीमत की है तो कंपनी ने आईफोन 16 के बेस मॉडल को भारतीय बाजार के लिए ₹79,900 रुपए में लॉन्च किया गया है। जबकि, सीरीज के सबसे टॉप मॉडल आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत ₹1,44,900 रखी गई है। नीचे iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max की कीमत की जानकारी दी गई है।

iPhone 16 Price In India

  • iPhone 16(128GB) - ₹79,900
  • iPhone 16(256GB) - ₹89,900
  • iPhone 16(512GB) - ₹1,09,900

iPhone 16Plus Price In India

  • iPhone 16Plus (128GB) - ₹89,900
  • iPhone 16Plus (256GB) - ₹99,900
  • iPhone 16Plus(512GB) - ₹1,19,900

iPhone 16 Pro Price In India

  • iPhone 16 Pro (128GB) - ₹1,19,900
  • iPhone 16 Pro (256GB) - ₹1,29,900
  • iPhone 16 Pro (512GB) - ₹1,49,900
  • iPhone 16 Pro (1TB) - ₹1,69,900

iPhone 16 Pro Max Price In India

  • iPhone 16 Pro Max (256GB) - ₹1,44,900
  • iPhone 16 Pro Max (512GB) - ₹1,64,900
  • iPhone 16 Pro Max (1TB) - ₹1,84,900

भारत में इस दिन शुरू होगी सेल
iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे भारत में शुरू होगा। वहीं, पहली सेल 20 सितंबर को शुरू होगी। iPhone 16 और iPhone 16 Plus अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। जबकि, iPhone 16 Pro मॉडल को नए गोल्ड कलर कलर में पेश किया गया है। प्रो मॉडल ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और नए डेजर्ट टाइटेनियम कलर में आते हैं।

यह भी पढ़ें: Apple AirPods 4  हैंड्सफ्री कंट्रोल, नॉइज कैंसिलेशन, 30 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च; जानिए कीमत  

iPhone 16, iPhone 16 Plus: कैमरा
आईफोन 16 को एक पावरफुल 48 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी है, जो मैक्रो फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। कंपनी ने दोनों मॉडल में एक नया और खास Camera Control button दिया है, जो कैमरे को आसानी से ऑन और फोटो क्लिक करने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें: 36 घंटे की बैटरी के साथ Apple Watch Ultra 2 लॉन्च; जानें भारत में कितनी है कीमत

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro max: कैमरा
आईफोन 16 प्रो मॉडल के ट्रिप कैमरा सेटअप में बदलाव किया गया है। इनमें सेकंड-जेनरेशन क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ नया 48MP फ्यूजन कैमरा है, जो 48MP ProRAW और HEIF फोटो में 0 शटर लैग की अनुमति देता है। कैमरे 4K120 वीडियो कैप्चर को भी सपोर्ट करते हैं। ऑटोफोकस के साथ एक नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा जोड़ा गया है। दोनों प्रो मॉडल 12MP सेंसर के साथ आते हैं जिसमें 120mm फोकल लेंथ के साथ 5x टेलीफोटो लेंस है।

5379487