Logo
आईक्यू अपना नया फोन iQOO 13 को दिसंबर में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले iQOO 12 की कीमत में ₹31,700 तक की भारी कटौती देखी गई है। नीचे फोन के बारें में विस्तार से बताया गया है..

Amazon Sale: आईक्यू अपनी नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज iQOO 13 को भारत में 3 दिसंबर को अधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बीच कंपनी ने अपने पिछले साल दिसंबर 2023 में लॉन्च फोन iQOO 12 की कीमत में बड़ी कटौती की है।

तब ब्रांड ने इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 59,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है। जिसे अब सभी बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ सिर्फ 21,299 रुपए में खरीदा जा सकता है। यदि आप इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स भी जान लेते हैं। आइए देखें... 

iQOO 12 का ऑफर प्राइस 
आईक्यू यह स्मार्टफोन इस वक्त अमेजन की साइट पर 12 प्रतिशत की छूट के साथ 52,999 रुपए में लिस्टिड है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 59,999 रुपए है। साथ ही फोन पर यूजर्स को चुनिंदा बैंक कार्ड से 3000 रुपए तक की छूट का विकल्प भी मिल रहा है।

इतना ही नहीं iQOO 12 फोन 28,700 रुपए तक के एक्सचेंज प्रोग्राम के साथ भी आता है, जहाँ आप इस फ़ोन पर और अधिक बचत के लिए अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड इन कर सकते हैं। इन सभी बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत महज 21,299 रुपए रह जाती है। 

य़े भी पढ़ेः- Oppo 25 नवंबर को ला रहा दो धांसू फोन: दुनिया की पहली Dimensity 8350 चिप से होंगे लैस, लॉन्च से पहले देखें सभी फीचर्स  

iQOO 12 के फीचर्स 
iQOO का यह फोन  6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले  के साथ आता है, जिसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही इसमें 2160Hz PWM तकनीक डिस्प्ले ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के लिए मानव दृष्टि की दृढ़ता का उपयोग करता है। कैमरे के लिहाज से फोन में 50MP का एस्ट्रोग्राफ़ी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा भी मिलता है, जिससे 100X डिजिटल ज़ूम तक फोटो खींचा जा सकता है।

परफॉर्मेंस के लिए फोन में 3.3 गीगाहर्ट्ज स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 चिप है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर रन है। डिवाइस एड्रेनो 750 के साथ बेहतर ग्राफिक प्रदर्शन प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें LPDRR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज है। अन्य सुविधाओं के लिए फोन में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही मजबूती और सेफ्टी के लिए इसमें IP64 रेटिंग सामान्य उपयोग के दौरान धूल/पानी से सुरक्षा प्रदान करती है। यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। 


 

jindal steel jindal logo
5379487