Logo
iQOO 13 स्मार्टफोन 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन में 2K 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और BMW-इंस्पायर्ड डिजाइन होगा।

iQOO 13 Launch Date: आइकू ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 के भारत में लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह फोन 3 दिसंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देगा और इसके सभी फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। इसमें Snapdragon 8 Elite SoC, 2K 144Hz AMOLED डिस्प्ले, और 6000mAh बैटरी जैसे अन्य दमदार फीचर्स होंगे। आइए जानते हैं सबकुछ।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
आइकू 13 में 2K 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसमें Snapdragon 8 Elite SoC है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.3GHz तक है। गेमर्स के लिए यह फोन Q2 चिप से लैस है, जो 144fps गेम फ्रेम इंटरपोलेशन को सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो iQOO 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX921 सेंसर मेन कैमरा है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल होगा। कैमरा डेकोर के चारों ओर हेलो लाइट है, जो गेमिंग सीन के एटमॉस्फेयर इफेक्ट के हिसाब से एडाप्ट होती है।

यह भी पढ़ें: Oppo Find X8 Series की लॉन्चिंग आज: जानें भारत में कीमत और फीचर्स

इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W FlashCharge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। चीन में लॉन्च हुए मॉडल में 6150mAh की बैटरी मिलती है, जबकि भारतीय वेरिएंट में इसे थोड़ा कम किया गया है।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
फोन का डिजाइन बेहद खास है। Nardo Grey वेरिएंट का डिजाइन इटली के Nardo Ring से प्रेरित है। वहीं, Legend Edition में BMW के रेड, ब्लैक और ब्लू ट्राई-कलर स्ट्राइप्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। फोन का फ्रेम 8.13mm पतला है और इसमें 7000mm² VC कूलिंग सिस्टम है। iQOO 13 को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह डस्ट और पानी रेसिस्टेंट है।

इसके अलावा, iQOO 13 को 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। यह iQOO का पहला फोन है, जिसमें इतना लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा।

iQOO 13 की भारत में कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद भारत में iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कीमत की जानकारी लॉन्च के समय सामने आएगी।

jindal steel jindal logo
5379487