Logo
iQOO 13 launched soon:  iQOO अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 13 सीरीज पर काम कर रहा है। डिवाइस के लॉन्चिंग से पहले डिस्प्ले, बैटरी, डिज़ाइन से पर्दा उठ गया है।

iQOO 13 launched soon: iQOO चीनी मार्केट के लिए अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 13 सीरीज पर काम कर रहा है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक ब्रांड इस सीरीज में iQOO 13 के साथ प्रो वेरिएंट को लॉन्च नहीं करेगा। अब टिपस्टर डिजीटल चैट स्टेशन ने iQOO 13 के डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन को Weibo पोस्ट के जरिए लीक कर दिया है। चलिए अब इन लेटेस्ट अपडेट्स के बारें में डिटेल से जानते हैं। 

iQOO 13 की मुख्य जानकारी सामने आई
नए लीक के अनुसार, BOE iQOO 13 के लिए 2K रिज़ॉल्यूशन वाला फ़्लैट OLED पैनल सप्लाई करेगा। डिजाइन के मामले में फोन में संभवतः अपडेटेड स्क्रीन शेप मोल्ड मिल सकता है। हालांकि यद देखा जाना बाकी है कि स्क्रीन के आकार में कोई बदलाव होगा हो या नहीं, क्योंकि पिछले मॉडल में 6.78-इंच की फ़्लैट OLED स्क्रीन थी।

ये भी पढे़ः- AOC लाया 260Hz रिफ्रेश रेट वाला गेमिंग मॉनिटर: 27-इंच 2K की स्क्रीन के साथ मिलेगा धांसू प्रोसेसर; जानें फीचर-कीमत 

हुड के नीचे, iQOO 13 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 और 6 नंबर से शुरू होने वाली बैटरी क्षमता होगी, जो दर्शाता है कि इसमें 6,000mAh या उससे बड़ी बैटरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि डिवाइस पर वायरलेस चार्जिंग के लिए कोई सपोर्ट नहीं होगा। पिछले वीबो पोस्ट में, उसी स्रोत ने कहा कि डिवाइस 100W रैपिड चार्जिंग की सुविधा देगा।

iQOO 12 की तुलना में, कैमरा डेको डिज़ाइन काफी हद तक अपरिवर्तित रहेगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल होगा, जिसमें 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ेः- खुशखबरी! Spotify पर सिर्फ ₹59 में मिल रहा 3 महीने का प्रीमियम ऑफर; मात्र 25 अगस्त तक उठा सकते हैं लाभ 

5379487