Logo
iQOO 13 Specifications Leak: आइकू इन दिनों iQOO 13 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। इस बीच लाइनअप के बेस मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गई।

iQOO 13 Specifications Leak: आइकू जल्द iQOO 13 और 13 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी की योजना पर काम कर रहा है। दोनों ही फोन नेक्स्ट जेन के स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 चिपसेट से लैस होंगे। अब एक लीक में बेस मॉडल आइकू 13 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। आइए अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन लीक
चीनी टिपस्टर DCS ने कथित तौर पर दावा किया है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 चिपसेट द्वारा संचालित एक आगामी iQOO फ्लैगशिप फोन होगा। पिछली लीक से पता चलता है कि iQOO 13 की स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी जबकि 13 Pro का डिस्प्ले 2K रिजोल्यूशन प्रदान करेगा।

हालांकि, नए लीक से पता चलता है कि iQOO 13 में IP68-रेटेड चेसिस होगा। इसके अलावा, इसमें एक फ्लैट OLED पैनल होगा जो 2K रेजोल्यूशन ऑफर करता है। स्क्रीन को एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी इंटीग्रेट किया जाएगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO 13 में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज हो सकती है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है। संभावना है कि iQOO 13 इस साल नवंबर में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Motorola Edge का 2024 मॉडल 144Hz pOLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी आइकू 13 प्रो मॉडल को सभी बाजारों में पेश नहीं कर सकती है। क्योंकि, ब्रांड ने iQOO 12 Pro, 11 Pro, 10 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को चीन के बाहर बाजारों में नहीं लॉन्च किए हैं।

आपको बता दें कि, आइकू 13 को आइकू 12 के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 6.78 inch Display, 50MP Rear Camera और 5000 mAh Battery की सुविधा मिलती है।

5379487