Logo
iQOO Z9 Turbo Launch: आइकू ने अपने Z9 Turbo स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। यह डिवाइस OLED Display, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर सहित और भी बहुत कुछ के साथ आता है। यहां इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी जानकारी है।

iQOO Z9 Turbo Launch: आइकू ने अपनी Z9 सीरीज में एक नया डिवाइस जोड़ा है। यह नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo है, जिसे चीन में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस शानदार डिजाइन और कई दमदार फीचर्स से लैस है, जो यूजर्स को आकर्षित कर सकता है। चाहे गेम खेलना हो या फिर फोटोग्राफी करना हो... यह डिवाइस हर मामले में फिट बैठता है। इतना ही नहीं फास्ट चार्जिंग और पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जो ज्यादा सफर करने वाले यूजर्स को आकर्षित कर सकता है। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iQOO Z9 Turbo के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रेम काफी फ्लैट है, जिससे फोन दिखने में शानदार लगता है। सामने की तरफ आइकू जेड 9 टर्बो में 6.72-इंच OLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस IP64-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है।

अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं तो भी यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि, कंपनी ने iQOO Z9 Turbo में डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान करती है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः आ गया OPPO का पावरफुल स्मार्टफोन, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3, 5,500mAh बैटरी, 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

iQOO Z9 Turbo स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस आता है और इसमें 16GB वर्चुअल रैम के साथ 16GB LPDDR5x रैम है। इसके अलावा फोन में 512GB तक UFS 4 स्टोरेज है। इसका मतलब है कि डिवाइस बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ भरपूर स्टोरेज प्रदान करता है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी चार्जिंग सपोर्ट और बैटरी कैपेसिटी है। फोन 80W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी से लैस आता है। इसका मतलब है कि आपको सफर के दौरान बार-बार बैटरी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर रिचार्ज करने की आवश्यकता पड़ भी गई तो यह कुछ ही देर में चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः 26 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी का धांसू 5G फोन, शुरुआती कीमत मात्र 9,999 रुपए

हैंडसेट एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ शीर्ष पर ओरिजिनओएस 4 स्किन के साथ आता है। इसके अलावा, इस फोन में एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, वाईफाई-6, ब्लूटूथ 5.4 और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं हैं।

iQOO Z9 Turbo की कीमत
iQOO Z9 Turbo के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,460 रुपए) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,590 रुपए) है। इसके अलावा, 16GB + 256GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः  CNY 2,299 (लगभग 26,970 रुपए) और CNY 2,599 (लगभग 29,892 रुपए) है।

5379487