Logo
iQOO Neo 9 Pro Launched In India: आइकू ने आखिरकार अपने नए नए पावरफुल स्मार्टफोन Neo 9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया। डिवाइस 144Hz OLED डिस्प्ले,120W चार्जिंग सपोर्ट सहित कई दमदार फीचर्स से लैस है। यहां इसके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में बताए गए हैं।

iQOO Neo 9 Pro Launched In India: आइकू ने आज यानी 22 फरवरी को आखिरकार अपने धाकड़ स्मार्टफोन Neo 9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया। यह नवीनतम फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Neo 7 Pro का स्थान लेता है। कंपनी ने आइकू नियो 9 प्रो को कुल तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें 144Hz OLED डिस्प्ले,120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं। आइए इस फोन पर एक नजर डालते हैं।

iQOO Neo 9 Pro की कीमत, उपलब्धता
ब्रांड ने इस फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपए है। जबकि अन्य दो वेरिएंट- 8GB + 256GB और 12GB + 256GB की कीमत क्रमशः 37,999 रुपए और 39,999 रुपए है।

स्मार्टफोन को फाइरी रेड और कॉन्करर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। प्री-बुक किए गए 256GB वेरिएंट आज (22 फरवरी) से बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि अन्य वेरिएंट को ग्राहक 23 फरवरी, दोपहर 12 बजे से ऑर्डर कर सकते हैं। इसका 128GB मॉडल 21 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः Edge 50 Pro स्मार्टफोन पर काम कर रहा Motorola, जल्द लॉन्च होनें की उम्मीद, जानें क्या होगा खास

डिवाइस को Amazon और iQOO.com के माध्यम से स्टैंडर्ड 1 साल की वारंटी के अलावा 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी के साथ खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर में 26 फरवरी तक 256GB वेरिएंट पर सीमित समय के लिए ₹1,000 की छूट शामिल है।

खरीदार आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट ₹2,000 की छूट पा सकते हैं। ग्राहक एक्सचेंज बोनस ऑफर भी लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः मोटोरोला के सस्ते फोन की सेल शुरू, लॉन्च ऑफर, कीमत और फीचर्स देखें

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन स्पेसिफिकेशन
डिवाइस में प्लास्टिक से बना एक सपाट फ्रेम है। यह दो कलर ऑप्शन- फाइरी रेड और कॉन्करर ब्लैक में आता है। पहले वाले में लेदर का बैक है जबकि दूसरे में प्लास्टिक पैनल है।

आइकू के इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच सेंटर्ड पंच-होल फ्लैट OLED डिस्प्ले से लैस है। यह 10-बिट LTPO पैनल 2800 x 1260 पिक्सल (1.5K) रेजोल्यूशन, 452 PPI और 144Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 2160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः X100 Series के बाद Vivo ने लॉन्च किया एक पावरफुल बजट Smartphone, 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ कैमरा दमदार

हुड के तहत, हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के मोर्चे पर फोन के रियर में दो कैमरे हैं, जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,160mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 के साथ आता है और कंपनी ने दावा किया है कि इसे 3 एंड्रॉयड अपडेट के साथ-साथ 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

Moto G34 5G vs Poco M6 5G: 10 हजार रुपए की रेंज में कौन है सबसे बढ़िया, यहां जानें पूरी डिटेल्स

अंत में, आइकू नियो 9 प्रो में मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स पर डालें तो इसमें डुअल सिम, 5G, वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, NFC, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

5379487