Logo
iQOO Neo 9 Pro Price Leaked: आइकू अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन नियो 9 प्रो के लिए प्री-ऑर्डर लेना 8 फरवरी से शुरू कर रहा है। इससे पहले डिवाइस की कीमत सामने आ गई है।

iQOO Neo 9 Pro Price Leaked: आइकू 22 फरवरी 2024 को भारतीय बाजार में अपने नियो 9 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने  वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए 8 जनवरी से प्री-ऑर्डर शुरू हो रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अब एक जानें-माने टिप्स्टर ने इसकी कीमत की जानकारी दी है। चलिए इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत, स्पेसिफिकेशन लॉन्च डेट सहित अन्य सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।

iQOO Neo 9 Pro की कीमत लीक
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए दावा किया है कि iQOO Neo 9 Pro अपने 8GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 37,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगा। टिपस्टर ये भी दावा किया है कि 3,000 रुपए के बैंक ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 34,999 रुपए होगी।यह डिस्काउंट संभवतः लॉन्च पर पेश किया जाएगा।

प्री-ऑर्डर और ऑफर्स डिटेल्स
आपको बता दें कि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा करते हुए कहा है कि आइकू नियो 9 प्रो के खरीदार 8 फरवरी 2024, दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्री-ऑर्डर के लिए 1,000 रुपए का भुगतान करना होगा, जो रिफंडेबल होगा। इस हैंडसेट को प्री-बुक करने वाले शुरुआती खरीदारों को 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट, लॉन्च के दिन विभिन्न ऑफर और 2 साल की वारंटी मिलेगी।

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज जोड़े जाने की संभावना है। इसमें 5,160mAh की बड़ी बैटरी पैक मिलेगी, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरे के मोर्चे पर, आइकू नियो 9 प्रो के रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसे दो कलर ऑप्शन- फाइरी रेड और कॉन्करर ब्लैक में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः मोटोरोला के धांसू सस्ते Smartphone की सेल शुरू, 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 128GB स्टोरेज

Oneplus 12R से होगा मुकाबला
अगर iQOO Neo 9 Pro की कीमत 37 हजार रुपए के आस-पास होगी तो यह हाल ही में बिक्री के लिए उपलब्ध हुए Oneplus 12R को टक्कर देगा। वनप्लस 12 आर भारत में 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है। इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

5379487