Logo
iQOO Neo 9S Pro+ launched in July: iQOO अपने अपकमिंग फोन iQOO Neo 9S Pro Plus पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि यह फोन 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,160mAh की बैटरी के साथ जुलाई में लॉन्च हो सकता है।

iQOO Neo 9S Pro+ launched in July: Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने पिछले महीने (मई) में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 9S Pro को लॉन्च किया था। यह फोन डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट से लैस है। अब ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि ब्रांड चीनी मार्केट के लिए अपने फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 9S Pro Plus पर भी काम कर रहा है।

उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर देगी क्योंकि इस अपकमिंग डिवाइस को चीन के MIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म से मंज़ूरी मिल गई है। इसी कड़ी में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। आइए तो डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।  

iQOO Neo 9S Pro Plus की संभावित लॉन्च टाइमलाइन 
वीवो नया फोन मॉडल नंबर V2403A के साथ चीन में MIIT के डेटाबेस में दिखाई दिया है। DCS सहित कई टेक ब्लॉगर्स ने दावा किया है कि यह आगामी iQOO Neo 9S Pro+ स्मार्टफोन है। जैसा कि देखा जा सकता है, कथित iQOO Neo 9S Pro+ की MIIT लिस्टिंग ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। DCS के अनुसार, डिवाइस जुलाई में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ेः- OnePlus 13: तीन 50MP रियर कैमरा सेटअप के साथ गरदा उड़ाएगा ये धांसू फोन, मिलेगा 100W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट; जानें फीचर 

लॉन्च टाइमलाइन से पता चलता है कि नियो 9एस प्रो+ वनप्लस ऐस 3 प्रो, रियलमी जीटी 7 और रेडमी के70 अल्ट्रा जैसे फोन को कड़ी टक्कर देगा। इनमें से रेडमी फोन में डाइमेंशन 9300+ होने की उम्मीद है, जबकि iQOO, वनप्लस और रियलमी फ्लैगशिप में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट होने की उम्मीद है।

iQOO Neo 9S Pro Plus के स्पेसिफिकेशन: क्या उम्मीद करें?
रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO नियो 9एस प्रो+ डाइमेंशन 9300-पावर्ड iQOO नियो 9 प्रो का बेहतर वर्शन होगा, जिसकी घोषणा दिसंबर 2023 में की गई थी। हालांकि इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप होगी, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन नियो 9 प्रो के समान ही रहने की संभावना है।

संभावना है कि iQOO Neo 9S Pro+ में 6.78-इंच AMOLED 1.5K 144Hz डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 50-मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है। डिवाइस 16 जीबी तक LDDR5x रैम, 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज और 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,160mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

jindal steel jindal logo
5379487