iQOO Neo 9S Pro Launch: आइकू ने आखिरकार सोमवार, 20 मई को चीन में अपने पावरफुल नियो 9 एस प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 120Hz डिस्प्ले, 5160mAh बैटरी और 50MP का डुअल रियर कैमरा है। यहां हम आपको आइकू के इस धांसू फोन की कीमत और खासियतों के बारे में बता रहे हैं।
iQOO Neo 9S Pro के स्पेसिफिकेशन
आइकू के इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ 6.78" 1.5K 8T LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।विजनॉक्स VM7, 1400nits HBM और 2160Hz PWM डिमिंग है। यह डिस्प्ले गेम के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट तक रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर से लैस है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरे के मोर्चे पर, आइकू नियो 9 एस प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX920 OIS मेन कैमरा और 50MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP सैमसंग फ्रंट कैमरा है, जिससे हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ शानदार तस्वीरें ली जा सकती है।
डिवाइस को पावर देने वाला 5160mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 120 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी फोन को ज्यादा देर तक चालू रखता है, जिससे यूजर्स को सफर के दौरान फोन ऑफ होने की चिंता नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Vivo Y200 GT, Y200t Launch: वीवो ने लॉन्च किए एक साथ दो धाकड़ फोन, जानें कीमत और खासियत
अन्य खासियतों में, इस फोन में यूएसबी 2.0 पोर्ट, वाईफाई 7, 6, 5, ब्लूटूथ संस्करण 5.4, डुअल स्टीरियो स्पीकर, हैप्टिक्स के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एनएफसी सपोर्ट, रिमोट कंट्रोल के लिए आईआर ब्लास्टर जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसका डायमेंशन फाइटिंग ब्लैक/नॉटिकल ब्लू के लिए 7.99mm और वजन 196 ग्राम वजन, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन की मोटाई 8.34mm और वजन 190 ग्राम है।
iQOO Neo 9S Pro की कीमत
कंपनी ने इस फोन को चीन में कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत इस प्रकार है-
- 12GB+256GB: 2,699 युआन (लगभग 31,697 रुपए)
- 12GB+512GB: 2,999 युआन (लगभग 34,542 रुपए)
- 16GB+512GB: 3,299 युआन (लगभग 37,997 रुपए)
- 16GB+1TB: 3,699 युआन (लगभग 42,604 रुपए)