Logo
iQOO Neo 9S Pro+ launched soon: आईक्यू इन दिनों अपने लेटेस्ट फोन iQOO Neo 9S Pro+ पर काम कर रहा है। इस फोन को लेकर एक लीक से पता चला है कि कंपनी डिवाइस के चिपसेट, बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर में बड़े बदलाव करने जा रही हैं।

iQOO Neo 9S Pro+ launched soon: iQOO इन दिनों अपने कस्टर्म के लिए जबरदस्त स्मार्टफोन्स को लेकर आ रहा है। पिछले कुछ महीनों में, iQOO ने चीन में Neo-ब्रांडेड फोन लॉन्च किए हैं। दिसंबर 2023 में, ब्रांड ने Snapdragon 8 Gen 2 और Dimensity 9300 चिपसेट से लैस Neo 9 और Neo 9 Pro को लॉन्च किया था।

वहीं इस फोन को कंपनी ने ग्लोबली मार्केट में, SD8G2 वैरिएंट को Neo 9 Pro के रूप में रीब्रांड किया था। इसी कड़ी में पिछले महीने, ब्रांड ने चीन में बिल्कुल नए Dimensity 9300+ चिप वाले iQOO Neo 9S Pro की घोषणा की। अब अफ़वाहें हैं कि ब्रांड अब घरेलू बाज़ार के लिए iQOO Neo 9S Pro+ पर काम कर रहा है। एक नए लीक से पता चलता है कि ब्रांड इसमें तीन बड़े अपग्रेड करने वाला है। यहां हम आपको इन अपग्रेड अपडेट के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

iQOO Neo 9S Pro+ में होंगे ये तीन बड़े अपग्रेडेशन 
उपरोक्त लीक से पता चलता है कि iQOO Neo 9S Pro+ में iQOO Neo 9 Pro (चीनी वैरिएंट) के समान ही स्पेक्स होंगे, लेकिन तीन बड़े अंतर होंगे। चिपसेट, बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे डिपार्टमेंट में बदलाव देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें, कि नियो 9 प्रो डाइमेंशन 9300 चिप, 5,160mAh की बैटरी और ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया था। नियो 9एस प्रो+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, बड़ी बैटरी और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है।

अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ OIS सपोर्ट के साथ डुअल 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप होगा। इसमें 16 जीबी तक LPDDR5x रैम, 512 जीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।

iQOO Z9 Turbo+ की भी जल्द होगी एंट्री
टिपस्टर ने ऊपर दिए गए लीक में जिस दूसरे फोन का जिक्र किया है, वह iQOO Z9 Turbo+ प्रतीत होता है। हालांकि यह बाजार में एक किफायती ऑप्शन के रूप में आने की उम्मीद है, लेकिन इसमें सबसे शक्तिशाली मीडियाटेक चिप, डाइमेंशन 9300+ SoC होगा। फिलहाल डिवाइस के बारे में हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है। 

ये भी पढ़े-ः Casio ने G-SHOCK GBD-300 स्मार्टवॉच की लॉन्च: यूजर्स दूरी, गति, कदम और कैलोरी बर्न को कर सकेंगे ट्रैक; जानें कीमत-फीचर 

5379487