Logo
iQOO Pad 2, Pad 2 Pro launched: आईक्यू ने अपने नए टैबलेट iQOO Pad 2 और Pad 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह पैड 13 इंच LCD डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 16GB तक स्टोरेज के साथ आते है।

iQOO Pad 2, Pad 2 Pro launched: आईक्यू ने अपनी लाइनअप में एक लेटेस्ट पैड सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज में दो डिवाइस iQOO Pad 2 और Pad 2 Pro शामिल है। iQOO Pad 2 Snapdragon चिपसेट पर रन करता है जबकि Pad 2 Pro, Dimensity चिपसेट द्वारा संचालित हैं। चलिए इन दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमतों पर एक नज़र डाल लेते हैं। 

iQOO Pad 2: स्पेसिफिकेशन और कीमत
iQOO Pad 2 में 12.05-इंच का LCD पैनल है जो 2800 x 1968 पिक्सल का 2.8K रिज़ॉल्यूशन, 7.1:5 आस्पेक्ट रेशिय के साथ आता है। पैड में 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं यह पैड HDR सपोर्ट, P3 कलर गैमट और 10-बिट कलर के साथ आता है। इसमें आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल का कैमरा और LED फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

Pad 2 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर रन करता है, जिसे 8 जीबी / 12 जीबी एलपीडीडीआर 5 एक्स रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में पावर के लिए 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी मिलती है। यह टैबलेट कई स्टोरेज आरप्शन में आता है। इसमें 128 जीबी (यूएफएस 3.1), 256 जीबी (यूएफएस 4.0, और 512 जीबी (यूएफएस 4.0) शामिल है। 

इसके अलावा आईक्यू पैड 2 में बेहतर साउंड के लिए 6 स्पीकर सिस्टम, एक 3D VC कूलिंग सिस्टम (27500mm2 हीट डिसिपेशन एरिया), वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.4, और एक USB-C (USB 3.2 Gen 1) की सुविधा भी मिलती है। डिवाइस का डायमेंशन 266.3 x 192 x 6.57 मिमी है और इसका वजन 589.2 ग्राम है।

कीमत की बात करें तो पैड 2 के यह पैड 4 कॉन्फिगरेशन 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 12GB+512GB मॉडल में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत, 2,499 युआन (लगभग 29,307 रुपए),  8GB+256GB वेरिएंट 2,799 युआन (लगभग 32,828 रुपए) और 12GB+256GB वेरिएंट  3,099 युआन (लगभग 36,346 रुपए) है। वहीं 12GB+512GB मॉडल 3,399 युआन (लगभग 39,779 रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर विंग, लैन टिंग (नीला) और ग्रे क्रिस्टल में पेश किया है। 

iQOO Pad 2 Pro: स्पेसिफिकेशन, कीमत
iQOO पैड 2 प्रो एक बड़ा डिवाइस है जिसका डायमेंशन 289.56 x 198.32 x 6.64 मिमी और वजन 679 ग्राम है। इसमें 13 इंच का एलसीडी पैनल है जो 3096 x 2064 पिक्सल का 3K रिज़ॉल्यूशन, 3:2 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 10-बिट कलर प्रदान करता है। आगे की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल और इसके रियर पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा है।

पैड 2 प्रो डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट पर रन करता है, जिसे 8 जीबी / 12 जीबी / 16 जीबी एलपीडीडीआर 5 एक्स रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में पावर के लिए 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 11,500mAh की बैटरी दी गई है। यह 256 जीबी और 512 जीबी जैसे यूएफएस 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जब कनेक्टिविटी की बात आती है, तो प्रो मॉडल वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और एक यूएसबी-सी (यूएसबी 3.2 जेन 1) प्रदान करता है। 

iQOO Pad 2 Pro में इमर्सिव साउंड के लिए आठ-स्पीकर सिस्टम मिलते है इसके अलावा पैड में 37000 मिमी 2 हीट डिसिपेशन एरिया वाला 3 डी वीसी कूलिंग सिस्टम शामिल हैं। iQOO पैड 2 और पैड 2 प्रो Android 14 पर चलते हैं, जिसके ऊपर OriginOS 4 की एक लेयर है। इसके अतिरिक्त, दोनों मॉडल कीबोर्ड और स्टाइलस जैसे ऑप्शनल एक्सेसरीज़ का सपोर्ट करते हैं।

कीमत की बात करें तो प्रो वेरिएंट को 8GB+256GB के लिए 3,399 युआन (लगभग 39,864 रुपए), 12GB+256GB के लिए 3,699 युआन ( लगभग 43,382 रुपए) और 16GB+512GB के लिए 4,099 युआन (लगभग 48,073 रुपए) जैसे कॉन्फिगरेशन ऑप्शन में पेश किया गया है। यह डिवाइस सिल्वर, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आता है। 

ये भी पढ़ेः-  Xiaomi Mijia Massage Gun 3 लॉन्च: अपग्रेडेड थ्रस्ट, स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ; जानें कीमत 

5379487