Logo
iQOO Pad Air Launched: आइकू ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर है। इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 12GB तक रैम मिलता है। कंपनी ने इसकी कीमत भी बजट में रखी है।

iQOO Pad Air Launched: ऑनलाइन पढ़ाई या ऑफिस का काम करने या फिर मीटिंग अटेंड करने के लिए एक नया टैबलेट की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्मार्टफोन ब्रांड आइकू ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम आइकू पैड एयर (iQOO Pad Air) है। यह टैबलेट उन सभी फीचर्स के साथ से लैस आता है, जो आम यूजर्स को चाहिए होता है। यानी आप इस टैबलेट में गेम खेलने से लेकर हाई क्वालिटी में वीडियो देखने तक सहित अन्य सभी कार्यों को बड़े ही आराम से कर सकते हैं। आइए इसके खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऐसे हैं iQOO Pad Air के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
आइकू पैड एयर में 11.5 इंच की LCD स्क्रीन है जो 3:2 आस्पेक्ट रेशियो, 2800×1840 का रेजोल्यूशन, 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 500 निट्स तक ब्राइटनेस और HDR10 प्रदान करती है। कुल मिलाकर आप इस टैबलेट में हाई क्वालिटी में वीडियो देखने के मजा उठा सकते हैं। हुड के तहत, टैबलेट स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB / 12GB रैम और 128GB, 256GB या 512GB UFS 3.1 स्टोरेज से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः महज इतने रुपए में 4 मार्च को लॉन्च होगा सैमसंग का धांसू स्मार्टफोन, खरीदने का बना लेंगे मन

यह टैबलेट USB-C इंटरफेस के माध्यम से 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 8500mAh की बैटरी से लैस है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है और इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो विभिन्न शूटिंग मोड और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः Infinix Smart 8 Plus: 6000mAh बड़ी बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ नया फोन लॉन्च, कीमत मात्र ₹7,799

टैबलेट पैड-आधारित एंड्रॉयड 13 (Pad-based Android 13) के लिए ओरिजिनओएस 3 (OriginOS 3) पर चलता है। डिवाइस iQOO पेंसिल और iQOO कीबोर्ड एयर जैसी एक्सेसरीज सपोर्ट के साथ आता है। पैड एयर में एक सुपर लीनियर क्वाड-स्पीकर सिस्टम है और डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी 3.2 जेन 1 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं। अंत में, टैबलेट का डायमेंशन 259.743 x 176 x 6.67mm और वजन 530 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः iQOO Z9 5G के कलर ऑप्शन कंफर्म, देखते ही खरीदने का बना लेंगे मन

टैबलेट की कीमत क्या है? (iQOO Pad Air Price)
सबसे पहले आपको बता दें कि, आइकू ने पैड एयर को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, जहां इसके 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 1,799 युआन (लगभग 21 हजार रुपए), 8GB+256GB मॉडल के लिए 1,999 युआन (लगभग 23 हजार रुपए), 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,299 युआन (लगभग 26 हजार रुपए) और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 2,599 युआन (30 हजार रुपए) है। यह ग्रे क्रिस्टल और लैन टिंग (ब्लू) कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि डिवाइस को चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

jindal steel jindal logo
5379487