iQOO Z10 Turbo Pro: आईक्यू (iQOO ) भारत में अपनी iQOO Z10 सीरीज़ को अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज़ में Z10 और Z10X वेरिएंट शामिल होंगे। इस बीच, कंपनी ने अब पुष्टि की है कि चीन में इस लाइनअप में एक Turbo Pro मॉडल भी शामिल होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह हाई-एंड मॉडल लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ जोरदार एंट्री मारेगा।
iQOO Z10 Turbo Pro को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो क्वालकॉम लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, डिवाइस का मुख्य आकर्षक विशाल बैटरी है। संभावना है कि अपकमिंग हैंडसेट में 7,000mAh से 7,500mAh तक बैटरी होगी। आइए अब इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः 7,300mAh बाहुबली बैटरी के साथ iQOO Z10 होगा लॉन्च: इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा, जानें पूरी डिटेल
iQOO Z10 Turbo Pro कब होगा लॉन्च?
iQOO ने अपने दमदार स्मार्टफोन Z10 Turbo Pro के प्रमोशनल पोस्टर के जरिए फोन की लॉन्चिंग डेट को टीज किया है। इस पोस्टर के मुताबिक ब्रांड इस लेटेस्ट पावर पैक्ड फोन को घरेलू बाजार चीन में अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते से लेकर अंत तक कभी भी लॉन्च कर सकता है। क्योंकि इस पोस्टर में फोन को Coming soon के टैग के जरिए प्रमोट किया गया है।
iQOO Z10 Turbo Pro में क्या है खास?
आईक्यू ने Weibo पोस्ट में पुष्टि की है कि Z10 Turbo Pro को दुनिया का पहला स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जाएगा, जो कि क्वालकॉम के हाल ही में लॉन्च किए गए 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 SoC द्वारा संचालित होगा। इस चिपसेट में नया Adreno 825 GPU और 24GB LPDDR5x RAM तक और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट होगा।
वहीं, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पोस्ट में दावा किया है कि iQOO Z10 Turbo Pro के साथ एक iQOO Z10 Turbo वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है, जो कि MediaTek Dimensity 8400 SoC द्वारा संचालित होगा। इसी टिप्सटर से पहले के लीक में यह जानकारी भी आई थी कि ये हैंडसेट 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले और 7,000mAh से 7,500mAh तक बैटरी क्षमता के साथ आ सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः नहीं थम रहा Honor का जलवा: बाजार में लाया 6000mAh बैटरी वाली दो धाकड़ फोन, जानें कीमत-फीचर्स
iQOO Z10 Turbo Pro की संभावित फीचर्स
टिप्सटर के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo Pro में 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा, 50-मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और 7,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 120W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।