Logo
iQoo Z9 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के सपोर्ट के लिए Sony IMX882 सेंसर होगा। 

iQoo Z9 5G अगले महीने भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोमवार 26 फरवरी को कंपनी के नए Z-सीरीज़ स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है। Amazon और iQoo India वेबसाइट पर एक डेडिकैटेड माइक्रोसाइट iQoo Z9 5G के डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन को टीज किया है।

फोन के प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC पर रन होने की पुष्टि हुई है। इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा। अनुमान है कि iQoo Z9 5G पिछले साल के iQoo Z7 5G का सक्सेसर होगा। iQoo Z9 5G भारत में 12 मार्च को लॉन्च होगा। आइकू इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने एक्स पोस्ट पर घोषणा की है कि यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट और iQoo इंडिया वेबसाइट ने नए Z-सीरीज़ स्मार्टफोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के टीजर के लिए अपनी वेबसाइटों पर एक डेडिकैटेड लैंडिंग पेज बनाया है। टीज़र में हैंडसेट पर हरे रंग की फिनिश और डुअल रियर कैमरे दिखाई दे रहे हैं।

iQoo Z9 5G को मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC पर चलाने के लिए टीज़ किया गया है। iQoo का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन होगा, जो डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा। कहा जाता है कि हैंडसेट ने AnTuTu 10 बेंचमार्क पर 7,34,000 अंक हासिल किए हैं। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि हैंडसेट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के सपोर्ट के साथ Sony IMX882 सेंसर से लैस होगा।

इसे भी पढ़ें : Mobile World Congress में पेश हुआ Honor Magic 6 Pro, ये खास फीचर मिलेगा, आंखों से कंट्रोल होगा कार 

iQoo Z9 5G को पहले मॉडल नंबर I2302 के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,186 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,683 अंक हासिल किए। लिस्टिंग में हैंडसेट में 8GB रैम और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का सुझाव दिया गया है।

पिछले लीक के अनुसार, iQoo Z9 5G में 1.5K OLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी होगी। इसकी भारत में कीमत 25000 रुपए से कम होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि iQoo Z9 5G पिछले साल के iQoo Z7 5G (रिव्यू) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा। iQoo Z7 5G को 18,999 रुपए में 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। 
 

5379487