iQOO Z9 Launched In India: आइकू ने आखिरकार आज यानी 12 मार्च को भारतीय बाजार में iQOO Z9 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दमदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इसमें डाइमेंशन 7200 चिप, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ कई अन्य खासियतें हैं। iQOO Neo 9 Pro के बाद 2024 में यह भारतीय बाजार में में ब्रांड का दूसरा स्मार्टफोन है। आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
iQOO Z9 की भारत में कीमत
कंपनी ने आइकू जेड 9 को भारत में दो दो मेमोरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया है, जिसमें 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शनः ब्रश्ड ग्रीन या ग्राफीन ब्लू में Amazon और iQOO.com के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
Live the #FullyLoaded life with the new #iQOOZ9 5G - that keeps up with your everyday quests. Powered with MediaTek Dimensity 7200, Sony IMX 882 OIS Camera, and Segment's Brightest AMOLED*, live the #FullyLoaded life. Starting at just ₹17,999*@amazonIN and… pic.twitter.com/4J4Vfs8z9W
— iQOO India (@IqooInd) March 12, 2024
अमेजन प्राइम के मेंबर्स 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, इसके 24 घंटे बाद ओपन सेल (iQOO Z9 Open Sale Date) होगी। लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस को आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन पर ₹2,000 की तत्काल छूट का लाभ मिलेगा।
#ContestAlert 📸 Can you guess which groundbreaking main camera the #iQOOZ9 5G? Comment & Win* the incredible #iQOOZ9 5G
— iQOO India (@IqooInd) March 12, 2024
*T&C Apply - https://t.co/z1L8pdbxl0
Know More - https://t.co/VbDgKo6fqM
Watch Now- https://t.co/1ohvqTCDka#AmazonSpecials #iQOO #FullyLoaded #Z9LaunchEvent pic.twitter.com/YjEoTr48hW
iQOO Z9 के स्पेसिफिकेशन्स
आइकू के इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+), 394 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट है। पैनल 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Introducing the Segment's Fastest and Brightest Smartphone*, the #iQOOZ9 5G at an unbeatable price of ₹17,999*. Experience #FullyLoaded Performance with the Dimensity 7200 Processor, Sony IMX882 OIS Camera, and much more.
— iQOO India (@IqooInd) March 12, 2024
Know More - https://t.co/VbDgKo6fqM
*including bank… pic.twitter.com/JqWLnWJ3ZK
कैमरे के मोर्चे पर, आइकू के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS असिस्टेड 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 16MP का स्नैपर है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 44W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः Nothing Phone 2a की भारत में सेल शुरू, जानें कीमत, ऑफर, स्पेसिफिकेशन
सॉफ्टवेयर के लिए, यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 को बूट करता है। इसके अलावा, स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए फोन IP54-रेटेड है और यह 7.83mm और 188 ग्राम भारी है। अन्य खासियतों में आइकू जेड 9 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं। अंत में आपको बता दें कि इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और जीएनएसएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलेंगे।