Logo
आईक्यू अपने नए फोन iQOO Z9 Turbo variant पर काम कर रहा है। इस फोन को हाल ही में 6,400mAh बैटरी के साथ 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करेगी।

iQOO Z9 Turbo variant Launched Soon: iQOO ने इस साल की पहली छमाही में चीन में iQOO Z9x, Z9 और Z9 टर्बो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ब्रांड का टर्बो मॉडल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप और 6,000mAh बैटरी से लैस था। सितंबर में, ब्रांड ने चीन में डाइमेंशन 9300 प्लस चिप और बड़ी 6,400mAh बैटरी के साथ पैक किए गए Z9 टर्बो + की घोषणा की थी। अब एक नए डेवलपमेंट से पता चलता है कि यह जल्द ही एक नया iQOO Z9 टर्बो वेरिएंट पेश कर सकता है। इस वेरिएंट को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। 

iQOO Z9 टर्बो का नया वेरिएंट 3C सर्टिफिकेशन 
मॉडल नंबर V2352GA वाले आगामी वीवो फोन को चीन के 3C प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित किया गया है। चूंकि मौजूदा Z9 टर्बो का मॉडल नंबर V2352A है, इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि V2352GA Z9 टर्बो पर आधारित हो सकता है। नए डिवाइस को 80W चार्जर के साथ देखा गया है। 3C सर्टिफिकेशन मिलने के बाद, ऐसा लगता है कि हैंडसेट इस महीने के आखिर में चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ेः- Infinix ZERO 40 5G vs iQOO Z9s Pro 5G: मिडरेंज में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सभी अंतर  

iQOO फोन की बात करें तो, उम्मीद है कि ब्रांड नवंबर के अंत तक चीन में iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro की घोषणा करेगा। Neo 10 और 10 Pro में क्रमशः Snapdragon 8 Gen 3 और Dimensity 9400 चिपसेट होने की उम्मीद है। आने वाले Z9 Turbo वेरिएंट के बारे में, ऐसा लगता है कि इसमें Z9 Turbo की तरह ही Snapdragon 8s Gen 3 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा।

एक चीनी टिपस्टर के अनुसार, Vivo V235GA फोन को iQOO Z9 Turbo लॉन्ग-लाइफ़ वर्शन (मशीन-अनुवादित) कहा जा सकता है। उन्होंने Weibo पोस्ट के कमेंट सेक्शन में खुलासा किया कि इसमें 6,400mAh की बैटरी हो सकती है, जो Z9 Turbo+ फोन में उपलब्ध है। फोन के बाकी स्पेक्स रेगुलर Z9 Turbo के समान होने की संभावना है।

बता दें, iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल है जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट देता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम है। डिवाइस 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज देता है।

5379487