Logo
iQOO Z9s Series: आइकू ने भारत में iQOO Z9s सीरीज के स्मार्टफोन की अपकमिंग लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। ब्रांड ने कहा है कि इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। इस बीच एक डिवाइस को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप के साथ गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया है।

iQOO Z9s Series: वीवो का सब-ब्रांड आइकू ने भारत में iQOO Z9s सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए टीज करना शुरू कर दिया है। ब्रांड ने अगस्त में इसके लॉन्च की पुष्टि की है, लेकिन डिवाइस के विवरण का खुलासा नहीं किया है। अब, I2035 मॉडल नंबर के साथ एक नया वीवो डिवाइस गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म के डेटाबेस पर दिखाई दिया है। माना जा रहा है कि यह iQOO Z9s सीरीज का एक फोन होगा। हाल ही में इसे कैमरा FV5 और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के डेटाबेस में देखा गया था। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि जल्द ही भारतयी बाजार में आइकू Z9s Series के डिवाइस दस्तक दे सकते हैं।

iQOO Z9s गीकबेंच पर लिस्ट
मॉडल नंबर i2305 वाला स्मार्टफोन गीकबेंच पर एक क्वालकॉम चिप के साथ दिखाई दिया है जिसमें 1.80GHz पर क्लॉक करने वाले चार CPU कोर, 2.40Hz पर काम करने वाले तीन CPU कोर और 2.63GHz पर काम करने वाला एक प्राइम CPU कोर शामिल है। लिस्टिंग के सोर्स कोड से पता चलता है कि चिप में एड्रेनो 720 GPU है। ऐसे में संकेत मिलता है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 है।

इसी साल iQOO ने चीन में iQOO Z9 को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ लॉन्च किया। यह फोन iQOO Z9 से अलग है, जो भारत में उपलब्ध है और इसमें डाइमेंशन 7200 है। ऐसी संभावना है कि i2305 डिवाइस iQOO Z9 (चीनी वेरिएंट) का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

i2305 की गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इसमें 12GB रैम और एंड्रॉयड 14 है। सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में, डिवाइस ने क्रमशः 1137 और 3044 पॉइंट स्कोर किए। एक पोस्टर से डिवाइस के व्हाइट वेरिएंट का पता चलता है।

iQOO Z9s
iQOO Z9s

iQOO Z9 के स्पेसिफिकेशन
आइकू Z9 के चीनी वेरिएंट में सामने की तरफ 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन है जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। हुड के नीचे, इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी से लैस आता है।

कैमरे के लिए इस फोन में पिछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

5379487