Logo
IRCTC Down: आईआरसीटीसी  (IRCTC) की वेबसाइट एक बार फिर से डाउन हो गई है, जिससे रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

IRCTC Down: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट एक बार फिर से डाउन हो गई है, जिससे रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यात्री जो प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें एक एरर मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, "बुकिंग और कैंसिलेशन की सभी सेवाएं अगले एक घंटे तक उपलब्ध नहीं होंगी। हो रही असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं।

बता दें, यह पहली बार नहीं है बल्कि यह एक महीने में तीसरी बार आईआरसीटीसी की सर्विस ठप पड़ी है। इसको लेकर कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर यह रिपोर्ट किया कि IRCTC की वेबसाइट काम नहीं कर रही है।

तीसरी बार ठप पड़ी साइट 
भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट शनिवार को डाउन हो गई है। IRCTC की सर्विस पहली बार ठप नहीं पड़ी बल्कि यह एक महीने में तीसरी बार है। इसके चलते यूजर्स को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

एक यूज़र ने X पर पोस्ट किया, "IRCTC डाउन!! यूज़र्स टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वेबसाइट 2025 का पहला आउटेज फेस कर रही है। बता दें, वेबसाइट न्यू ईयर से ठीक पहले भी डाउन थी, तो यह दो सप्ताह से भी कम समय में सर्विस डिस्रप्शन का दूसरा मामला है। 

एक अन्य यूज़र ने कहा, "#IRCTC ठीक उसी समय डाउन हुआ जब तत्काल बुकिंग का समय था। अगर साइट वापस आने के बाद भी मुझे केवल प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलते हैं, तो यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा धोखा होगा, खासकर त्योहारों के दौरान। 

5379487