Logo
itel A50:  क्या आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए itel A50 एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसे अमेजन पर 6000 रुपए से भी कम में लिस्ट किया गया है।

itel A50 available under 6000: क्या आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए itel A50 एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ये फोन कम कीमत के बावजूद धांसू फीचर्स ऑफर करता है। ऐसे में यदि आप इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं...

itel A50 की कीमत 
आईटेल का ये फोन इस समय अमेजन पर 8 प्रतिशत की छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। इस छूट के बाद फोन की कीमत 6,499 रुपए से घटकर मात्र 5999 रुपए रह  जाती है। इतना ही नहीं फोन को चुनिंदा कार्ड के उपयोग करके खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्कांउट भी मिल रहा है। खास बात है कि आप इस फोन को आप मात्र 291 रुपए की नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। 

ये भी पढ़ेः- Realme मात्र 7,500 रुपए में ला रहा मेटल फ्रेम और 32MP कैमरा वाला धांसू फोन, लॉन्च से पहले पूरी डिटेल्स आई सामने

itel A50 के स्पेसिफिकेशन 
itel A50 फोन में 6.6 इंच की फुली HD+ डिस्प्ले मिलती है। यह फोन 3GB RAM और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ये डिवाइस शक्तिशाली Unisoc T603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। 

ये भी पढ़ेः- Honor Magic 7 Pro: 200MP कैमरा वाले फोन की नवंबर में होगी एंट्री; लॉन्च से पहले लीक हुई पूरी डिटेल   

बात करें ऑप्टेक्स की तो itel A50 में  8MP AI Dual Rear कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम कार्ड सपोर्ट समेत सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है। 
 

5379487